Hindi News Portal
राजनीति

हमारा उद्देश्य जबलपुर को प्रदेश का सबसे विकसित शहर बनाना हैः विष्णुदत्त शर्मा

जबलपुर। भाजपा ने ऐसे व्यक्तियों को महापौर एवं पार्षद प्रत्याशी बनाया है जिनकी छवि स्वच्छ है, जनता से सीधा लगाव है और निरन्तर जनसेवा उनकी प्राथमिकता है। हमारा मूल उद्देश्य जबलपुर को प्रदेश का सबसे विकसित शहर बनाना है, ताकि विकास की धारा निरंतर बहती रहे। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने शनिवार को जबलपुर में महापौर प्रत्याशी डॉ. जितेंद्र जामदार एवं पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में केंट विधानसभा में जनसंपर्क के दौरान कही।
प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने शनिवार को केंट विधानसभा के चार वार्डों में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसंपर्क किया। गोकलपुर वार्ड के दुर्गा मंदिर में पूजन कर शहीद भगत सिंह मंडल से जनसंपर्क की शुरुआत की एवँ गोकलपुर, व्हीकल मोड़, दर्शन तिराहा, बड़ा पत्थर मस्ताना चौक पर जनसंपर्क किया। श्री शर्मा ने गोकलपुर, अम्बेडकर, चंद्रशेखर आज़ाद और महर्षि सुदर्शन वार्ड में भाजपा प्रत्याशियों के लिए जनसंपर्क करते हुए अधिक से अधिक संख्या में भाजपा को वोट देने की अपील की। इस अवसर पर महापौर प्रत्याशी डॉ जितेंद्र जामदार, जिलाध्यक्ष जीएस ठाकुर, विधायक अशोक रोहाणी के साथ चारों वार्ड के पार्षद प्रत्याशी उपस्थित रहे।
चुनाव का माहौल और जनता भाजपा के साथ
श्री शर्मा ने कहा कि इस चुनाव में चुनावी वातावरण और जनता का अपार समर्थन भाजपा के साथ है। पार्टी कार्यकर्ताओं में उमंग और उत्साह है, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने जबलपुर से महापौर पद के लिए ऐसे सामाजिक व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया है जो निरंतर जनता की सेवा में समर्पित है। श्री शर्मा ने कहा कि डॉ जितेंद्र जामदार एक ऐसे प्रत्याशी हैं, जिनके पास शहर विकास का एक विजन है, उसे धरातल पर उतारने की दृढ़ इच्छाशक्ति है, जिससे जबलपुर विकास के नए आयाम स्थापित करेगा । श्री शर्मा ने कहा कि डॉ जामदार शहर के प्रबुद्ध नागरिक और प्रख्यात चिकित्सक हैं। जनता से उनका सीधा संपर्क है और लगातार पीड़ित मानवता की सेवा करते हुए समाज सेवा के लिए आगे बढ़ रहे हैं।

25 June, 2022

बीएसपी के पूर्व सांसद डॉ राम लखन सिंह और कांग्रेस के पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी,अजय यादव ने भाजपा का दामन थामा
जबलपुर संभाग के कई कांग्रेस पदाधिकारियों ने भी भाजपा की सदस्यता ली
राम व राष्ट्र विरोधियों से मुकाबला है ,जीत के अलावा कुछ नही सोचे :डॉ मिश्रा
जाके प्रिय न राम वैदेही। ताको वोट कदापि न देही।
बीजेपी ने नवनीत राणा को अमरावती से उम्मीदवार बनाया पार्टी ने 7वीं लिस्ट जारी की,
सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के विवाद में जेल भी जाना पड़ा था।
शिवसेना उद्धव गुट ने लोकसभा चुनाव के लिए, 16 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान
कांग्रेस की सांगली सीट से भी उद्धव की शिवसेना ने अपना उम्मीदवार उतार
ED की दिल्ली में AAP नेता दीपक सिंघला के घर पर छापेमारी
आप पार्टी के सह प्रभारी होने के साथ महाराष्ट्र और गोवा में पार्टी के प्रभारी भी हैं।