Hindi News Portal
राज्य

तमिलनाडु ने आंध्र प्रदेश से 1 जुलाई से कृष्णा से पानी नहीं छोडऩे का किया अनुरोध

चेन्नई , ; तमिलनाडु के जल संसाधन विभाग ने आंध्र प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर 1 जुलाई से कंडालेरु जलाशय से कृष्णा जल आपूर्ति को निलंबित करने का अनुरोध किया है, क्योंकि चेन्नई में जलाशय भर गए हैं। तमिलनाडु जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि यह कृष्णा से चेन्नई शहर को छोड़ा गया सबसे अधिक पानी है।
विभाग ने आंध्र प्रदेश सरकार से पानी की आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद करने का आग्रह किया है, क्योंकि राज्य में और पानी जमा करने की सुविधा नहीं है। चेन्नई, चेम्बरमबक्कम और रेड हिल्स में दो मुख्य जलाशय भरे हुए हैं।
गौरतलब है कि चेंबरमबक्कम जलाशय के शटर पिछले हफ्ते शहर में भारी बारिश होने पर एहतियात के तौर पर पानी छोडऩे के लिए खोले गए थे। विभाग ने सोमवार को थोड़ी मात्रा में पानी छोड़ा था।
हालांकि, तमिलनाडु के जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने आंध्र प्रदेश सरकार से सितंबर से पानी छोडऩे की अपील की है।
हालांकि, पूंडी जलाशय अपनी क्षमता का केवल एक तिहाई ही भरा हुआ है, लेकिन तमिलनाडु का जल संसाधन विभाग इसके भंडारण को बढ़ाने के लिए उत्सुक नहीं है और अधिकारियों ने इसके पीछे का कारण बताने से इनकार कर दिया।
हालांकि, तमिलनाडु के जल संसाधन विभाग के सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि विभाग जलाशय के शटर को बदलने की योजना बना रहा है और काम पूरा होने के बाद पूंडी में जल निकाय में भंडारण बढ़ाया जाएगा।
00

29 June, 2022

ममता सरकार को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने 24,000 स्कूल टीचर्स की भर्ती रद्द की
2016 में पश्चिम बंगाल सरकार ने स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती निकाली थी।
इंसानियत शर्मसार हुई पत्नी के सामने महिला रेप से किया , धर्म बदलने को भी मजबूर किया
शिकायत के आधार पर 7 लोगों पर मामला दर्ज
युपी मै मायावती को झटका बरेली से बसपा उम्मीदवार का पर्चा निरस्त हुआ ,
क्या कारण है जाने ।
प्रधानमंत्री की ही देन है कि कांग्रेस, सपा और बसपा सबको राम कहने के लिए मजबूर हुए : मुख्यमंत्री योगी
मुख्यमंत्री बोले, देश की आस्था, सुरक्षा और विकास से वंचित रखने वालों को एक-एक वोट के लिए है तरसाना
एकनाथ खडसे को दाऊद और छोटा शकील से जान से मारने की धमकी मिली,
धमकी भरे कॉल के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।