Hindi News Portal
देश

मिर्जापुर में आकाशीय बिजली का कहर, 3 की मौत, 3 झुलसे

मिर्जापुर ,05 जुलाई उत्तर प्रदेश के अंतिम छोर पर स्थित पहाड़, जंगल व अति पिछड़े जिले मिर्जापुर में बरसात से भले ही अभी लोगों को गर्मी और उमस से राहत नहीं मिल पाई है, लेकिन आकाशीय बिजली का जरूर खौफ देखने को मिल रहा है। जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के कोठी गांव के कोल्हुआ मौजा में मंगलवार को दोपहर बाद 1.30 बजे आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 6 लोग घायल हो गये। घायलों में 3 लोगों की मौत हो गई है। परिजनों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस सेवा से 3 गम्भीर रूप से घायलों को मण्डलीय अस्पताल ले जाया गया। जहां घायलों में से तीन को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार कोल्हुआ मौजा निवासी फूल कुमारी पत्नी मोनू 25 वर्ष, रोहित पुत्र शिवकुमार 14 वर्ष, ममता पुत्री रमाकांत 12 वर्ष, मुन्ना पुत्र 8 वर्ष, ईश्वर पुत्र कमला उम्र 10 वर्ष, अनूप पुत्र राजू 12 वर्ष सभी ग्राम वासी कोल्हुआ मौजा के है। अपने घर से 200 मीटर दूर चौका नीम के पास मवेशी चराने के लिए गए थे कि मंगलवार को दोपहर बाद 1:30 बजे आकाशीय बिजली नीम के पेड़ पर गिरने से उसके नीचे मौजूद सभी 6 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। जिसमें फूल कुमारी पत्नी मोनू, रोहित पुत्र शिव कुमार, ममता पुत्री रमाकांत को गंभीर अवस्था में एंबुलेंस की मदद से मण्डलीय अस्पताल भेजा गया। जहां पर मौजूद चिकित्सकों ने रोहित पुत्र शिवकुमार, ममता पुत्री रमाकांत, फुल कुमारी पत्नी मोनू निवासीगण कोल्हुआ को मृत घोषित कर दिया है। सूचना मिलने पर लहंगपुर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल करने में जुट गई। वहीं गंभीर रूप से घायलों का इलाज चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है।

05 July, 2022

आतंकी गतिविधियों से जुड़े मामले में NIA का बड़ा एक्शन, श्रीनगर में 9 जगहों पर छापेमारी
पाक कनेक्शन का पता लगाने के लिए छापेमारी की
अरविंद केजरीवाल को झटका, जमानत के लिए लगी याचिका खारिज,
याचिकाकर्ता पर 75 हजार रुपए जुर्माना लगा
सुप्रीम कोर्ट से बाबा रामदेव को फिर झटका, योग शिविर के लिए सर्विस टैक्स चुकाना होगा
ट्रस्ट ने शिविर में प्रवेश शुल्क दान के रूप में एकत्र किया।
चुनाव के दौरान यात्राओं की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें : सुप्रीम कोर्ट
चुनाव अधिकारी की पूर्व अनुमति के बिना जुलूस या सार्वजनिक बैठक का आयोजन नहीं कर सकेगा
लोकसभा चुनाव 2024 - पहले चरण की 102 लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 19 अप्रैल को होगा मतदान
96.8 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे