Hindi News Portal
देश

नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने सोनिया गांधी को 21 जुलाई को तलब किया

नई दिल्ली 12 जुलाई; प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले की जांच में शामिल होने के लिए 21 जुलाई को तलब किया है। इससे पहले वह जांच में शामिल नहीं हो सकी थी, क्योंकि वह अस्वस्थ थीं। ईडी के सूत्रों ने कहा कि उनसे वही सवाल पूछे जाएंगे जो राहुल गांधी से उनकी पांच दिवसीय पूछताछ के दौरान पूछे गए थे।
23 जून को होने वाली उसकी पूछताछ को उनके अनुरोध पर स्थगित कर दिया गया क्योंकि वह अस्वस्थ थीं।
ईडी सूत्रों ने कहा, हमें यंग इंडिया और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) के बीच सौदे में उनकी भूमिका के बारे में पूछना है।
इससे पहले राहुल गांधी ने कहा था कि स्वर्गीय मोतीलाल वोरा इन सभी मामलों को देख रहे हैं। यंग इंडिया में वोरा की 12 प्रतिशत हिस्सेदारी थी जबकि राहुल और सोनिया के पास 76 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
ईडी के अनुसार, पूरे सौदे में गांधी परिवार प्रमुख लाभार्थी हैं। इससे पहले पवन बंसल और मल्लिकार्जुन खडग़े से ईडी पूछताछ कर चुकी है। जब से वोरा का निधन हुआ है तब से संदेह की सुई गांधी परिवार की ओर इशारा कर रही है।

12 July, 2022

चुनाव के दौरान यात्राओं की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें : सुप्रीम कोर्ट
चुनाव अधिकारी की पूर्व अनुमति के बिना जुलूस या सार्वजनिक बैठक का आयोजन नहीं कर सकेगा
लोकसभा चुनाव 2024 - पहले चरण की 102 लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 19 अप्रैल को होगा मतदान
96.8 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे
PM मोदी की रामभक्ति प्लेन में जूता उतारा, टैबलेट में रामलला का सूर्य तिलक देख, सीने पर हाथ रखा नमन किया
पीएम ने अपने X हैंडल पर इसकी एक तस्वीनर साझा की है
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सभी देशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दी |
प्रभु श्रीराम ने निस्वापर्थता, मित्रता और वचनबद्धता के मानक स्थापित किये हैं।
21 पूर्व न्यायाधीशों ने मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ को चिट्ठी लिखी ,
न्यायपालिका पर दबाव बनाने और कमजोर करने की कोशिश हो रही