Hindi News Portal
राज्य

सिख विरोधी दंगा : एसआइटी ने दबोचे तीन और आरोपित,अब तक 22 गिरफ्तार

कानपुर ,14 जुलाई । सिख विरोधी दंगे की जांच कर रही एसआईटी ने तीन और आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इस तरह अबतक 22 आरोपित गिरफ्तार किए जा चुके हैं। एसआईटी द्वारा तीन आरोपितों की पहली गिरफ्तारी घाटमपुर से करने के बाद सिख विरोधी दंगे में 38 साल बाद पीडि़तों को न्याय की उम्मीद जागी है। आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर कानपुर की एसआईटी अब दिल्ली एसआईटी से भी आगे निकल गई है।
गुरुवार को एसआईटी ने तीन और आरोपितों चंद्र प्रताप सिंह (67) पुत्र शिवप्रताप सिंह निवासी जी बी ब्लॉक पनकी, गुड्डू (61) उर्फ अनिल निगम पुत्र रामभजन निगम निवासी क्च ब्लॉक पनकी व मूल निवासी बांदा,रामचंद्र पाल (66) पुत्र सय्यदीन पाल निवासी दबौली कानपुर को गिरफ्तार किया है। इस तरह अबतक 22 आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं दो दिन पहले चार हत्याकांड में वांछित पूर्व पार्षद कैलाश पाल ने समर्पण किया था। किदवई नगर हत्याकांड के तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया था।
गिरफ्तारी करने में दिल्ली एसआईटी से कानपुर एसआईटी आगे निकल गई है। दिल्ली की एसआईटी ने 293 मामलों में 65 की जांच की है और 57 में एफआर लगायी है। जबकि आठ में छह मामलों में चार्जशीट दाखिल की है। इनमें एक मामले में 12 आरोपित थे, जिन्होंने अदालत में आत्मसमर्पण किया। जबकि कानपुर की एसआईटी अबतक 22 आरोपितों की गिरफ्तारी कर चुकी है।

14 July, 2022

ममता सरकार को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने 24,000 स्कूल टीचर्स की भर्ती रद्द की
2016 में पश्चिम बंगाल सरकार ने स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती निकाली थी।
इंसानियत शर्मसार हुई पत्नी के सामने महिला रेप से किया , धर्म बदलने को भी मजबूर किया
शिकायत के आधार पर 7 लोगों पर मामला दर्ज
युपी मै मायावती को झटका बरेली से बसपा उम्मीदवार का पर्चा निरस्त हुआ ,
क्या कारण है जाने ।
प्रधानमंत्री की ही देन है कि कांग्रेस, सपा और बसपा सबको राम कहने के लिए मजबूर हुए : मुख्यमंत्री योगी
मुख्यमंत्री बोले, देश की आस्था, सुरक्षा और विकास से वंचित रखने वालों को एक-एक वोट के लिए है तरसाना
एकनाथ खडसे को दाऊद और छोटा शकील से जान से मारने की धमकी मिली,
धमकी भरे कॉल के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।