Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

सिंगरौली में आप ने भाजपा को पिछाड़ा, प्रदेश में पार्टी का पहला मेयर बना

भोपाल ,17 जुलाई ; आज मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नगर निकाय चुनाव के नतीजे सामने आए, ये नतीजे बेहद चौकाने वाले हैं। यहां मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी ने अप्रत्याशित जीत हासिल की है। बताया जा रहा है कि आप की रानी अग्रवाल ने बीजेपी के चंद्र प्रताप विश्वकर्मा को 9352 वोटों से चुनाव हरा दिया है। हालाँकि, ये सीट पहले बीजेपी के कब्जे में थी। बीजेपी को पिछाड़ते हुए आप का प्रदेश में पहला मेयर बन गया है। भाजपा ने 7 सीटें भोपाल, इन्दौर बुरहानपुर, खंडवा, सतना, सागर, उज्जैन में मेयर का चुनाव जीत लिया है, जबकि कांग्रेस ने 2 सीटों जबलपुर, छिंदवाड़ा में मेयर पद पर जीत हासिल की है और ग्वालियर में आगे चल रही है।
मिली जानकारी के अनुसार सिंगरौली की नव निर्वाचित मेयर रानी अग्रवाल मारवाड़ी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। इनका लंबे समय से समाजसेवा और राजनीति से जुड़ाव रहा है। रानी ने पहला चुनाव 2014 जिला पंचायत सदस्य के रूप में लड़ा था और जीत हासिल की थी। रानी को जिला पंचायत के अध्यक्ष बराबर मत मिले थे, लेकिन ट्राई में हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद उन्होंने साल 2018 में रानी आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में थी और काफी कम मतों से अंतर से चुनाव हारी थी। तब से लगातार यह क्षेत्र में सक्रिय रहीं। इस बार आम आदमी पार्टी ने दोबारा मेयर का प्रत्याशी बनाया और प्रचंड मतों से जीत हासिल की है. इतना ही नहीं, इस क्षेत्र से कई पार्षद भी आप के निर्वाचित हुए हैं।

 

 

18 July, 2022

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सागर के बेलहरा एवं गुना के बीनागंज में भाईदूज पर आयोजित नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में संवाद किया ।
मध्यप्रदेश में बहनों के सशक्तीकरण की कोई भी योजना बंद नहीं होगी cm
शहडोल मै ड्यूटी पर शराब के नशे में राजस्व निरीक्षक को कलेक्टर ने निलंबित किय :
मेडिकल के लिए ले जाने के दौरान पैकरा अस्पताल से भाग गए
धार स्थित भोजशाला का सर्वे शुरू किया
मंदिर और मस्जिद को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा
विपक्षी दलों के नेता भाजपा के खिलाफ भ्रम फैलाने का कार्य करते हैं ; हितानंद जी
भारत के नवनिर्माण के लिए लोकसभा चुनाव जीतना महत्वपूर्ण
भाजपा सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाकर, राम मंदिर बनवाकर संकल्प पूरे किए ; प्रहलादसिंह पटेल
भारतीय जनता पार्टी कभी अपनी नीतियों से समझौता नहीं करती है।