Hindi News Portal
छत्तीसगढ़

एनएसयूआई ने किया दिल्ली में केंद्र सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन

रायपुर, 21 जुलाई भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन, प्रदेश प्रभारी विशाल चौधरी के आदेशानुसार प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के नेतृत्व में एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष हरप्रीत कौर बल ने दिल्ली में प्रदर्शन करते हुए कहा कि वकेंद्र सरकार ईडी का दुरुपयोग कर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी से  पूछताछ कर डराने का कार्य कर रही है, जिसके खिलाफ छत्तीसगढ़ एनएसयूआई से प्रदेश उपाध्यक्ष हरप्रीत कौर बल ने भी हल्ला बोलते हुए गिरफ्तारी दी  और कहा कि मोदी सरकार और भाजपा अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए सोनिया गांधी पर ईडी की जांच करवा रही है ताकि जनता का महंगाई बेरोजगारी से ध्यान हटा सके। उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस अंग्रेजों से नहीं डरी, उसे मोदी सरकार के हथकंडे क्या डरा पायेंगे। जिस कांग्रेस ने अंग्रेजी हुकूमत को उखाड़ फेंका, वह इस तानाशाही, अलोकतांत्रिक कृत्यों में लिप्त सरकार का मुकाबला करने में सक्षम है। कांग्रेस कभी अन्याय अत्याचार, असत्य के सामने झुक नहीं सकती। मोदी सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है। लेकिन कांग्रेस लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए डटी हुई है। मोदी सरकार विपक्ष की आवाज दबाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। इसे भविष्य में इसका दुष्परिणाम भुगतने तैयार हो जाना चाहिए।

21 July, 2022

अमित शाह ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर हमला बोला भगवान के नाम पर घोटाला किया,
कोयला घोटाला, अन्न घोटाला, रेत घोटाला समेत तमाम घोटाला करते है ।
पूर्व CM भूपेश बघेल की चुनाव से पहले मुश्किलें बढ़ी, महादेव ऐप मामले में FIR दर्ज
ईडी के अनुसार, अनुमानित आय करीब 6,000 करोड़ रुपये है
जांजगीर में विजय संकल्प रैली मै शाह ने कहा भाजपा का वादा पत्थर की लकीर
वर्ष 2014 में छत्तीसगढ़ में 11 में से 10 सीटें भाजपा को दी थीं।
(रायपुर) बस्तर से सरगुजा तक हर घर जल का लक्ष्य हो रहा पूरा
हर घर नल से जल के लिए छत्तीसगढ़ के बजट में 4 हजार 5 सौ करोड़ रूपए का प्रावधान
बघेल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर की महादेव ऐप पर प्रतिबंध लगाने की मांग की
''इसे रोकने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए,