Hindi News Portal
भोपाल

नगर निगम के सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से अपील है कि जनता के इस विश्वास को कभी टूटने मत देना ; मुख्यमंत्री

भोपाल,06 अगस्त : हम भोपाल की जनता के आभारी है जिन्होंने नगर निगम के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास जताया और श्रीमती मालती राय एवं पार्षदों को प्रचण्ड बहुमत से विजयी बनाया। नगर निगम के सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से अपील है कि जनता के इस विश्वास को कभी टूटने मत देना। केन्द्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है, हम मिलकर ग्रीन भोपाल- क्लीन भोपाल बनायेंगे। भोपाल के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेगे। यह बात मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश अध्यक्ष, सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने भोपाल की नगर निगम महापौर श्रीमती मालती राय और पार्षदो के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए कही। मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष ने समारोह में महापौर श्रीमती मालती राय एवं सभी पार्षदो को बधाई दी।हर जरूरतमंद तक सरकार की योजना पहुंचाना हमारा कर्तव्यमुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भोपाल की हर गली-मोहल्ले में मैंने साइकिल चलाई है, यहीं के सरकारी स्कूल में पढ़ा हूं। यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे भोपाल एवं मध्यप्रदेश की सेवा का अवसर मिला। भोपाल अद्भुत शहर है। भोपाल हाईटेक, आईटी और मेट्रो सिटी बन रहा है। उन्होंने कहा कि भोपाल की आबोहवा खराब न हो, इसलिए पेट्रोल एवं डीजल से चलने वाले वाहनों के बजाय सीएनजी एवं बैटरी से चलने वाले वाहनों को बढ़ायेंगे। शहर में मेट्रो और बसें तो चलेंगी ही, साथ अब केबल कार के माध्यम से हवा में आवागमन की व्यवस्था का भी हमारा प्रयास है। श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में 150 योजनाएं तथा इतनी ही योजनाएं राज्य सरकार की हितग्राही मूलक योजनाएं चल रही हैं। सभी पार्षद पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने में कोई कसर ना छोड़ें। हर जरूरतमंद तक सरकार की योजना पहुंचाना हमारा कर्तव्य है।जनता की समस्या सुनना और उसका समाधान करनामुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज का दिन उत्सव का दिन है, इसके तत्काल बाद काम के दिन शुरू हो जाएंगे। एक दिन भोपाल के विकास का पूरा खाका बनाकर हम भोपाल की जनता के साथ फिर बैठेंगे और रोडमैप प्रस्तुत करेंगे। उस रोडमैप में वह चीजें प्रमुखता के साथ होंगी जो हमने संकल्प पत्र में व्यक्त की हैं। उन्होंने नवनिर्वाचित पार्षदो से अपील करते हुए कहा कि हमेशा विनम्र बने रहना, धैर्य रखते हुए जनता की समस्या सुनना और उसका समाधान करना। मुख्यमंत्री ने पार्षदो को आप संकल्प दिलाया कि हर घर तिरंगा अभियानÓ के अंतर्गत वॉर्ड के हर घर पर तिरंगा लहरायेगा।महापौर और पार्षद केवल पद के लिए नहीं जनता के सेवकभारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि चुनाव के समय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पूरे प्रदेश के सभी नगरनिगमों, नगरपालिका और नगर परिषद के प्रत्याशियों को ग्रीन और क्लीनÓ शहर बनाने का संकल्प दिलाया था। भोपाल के सभी विजयी जनप्रतिनिधियों की यह प्रथम जिम्मेदारी है कि अपने वार्ड और अपने शहर को स्वच्छ और हरा- भरा बनाने के लिए कटिबद्ध रहें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार जनकल्याण और विकास के लिए प्रतिबद्ध है। श्री शर्मा ने कहा कि महापौर और पार्षद केवल पद के लिए नहीं जनता के सेवक है। भोपाल के समग्र विकास का संकल्प लेकर आप जनता की सेवा में जुट जाये। उन्होने कहा कि जिस प्रकार इंदौर पांच वर्षों से स्वच्छता में प्रथम रहा है, उसी प्रकार भोपाल को भी स्वच्छता में प्रथम बनायेंगे। प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने महापौर मालती राय और पार्षदों को बधाई दी।शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश शासन के मंत्री श्री विश्वास सारंग, विधायक रामेश्वर शर्मा, श्रीमती कृष्णा गौर, पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा सिंह, प्रदेश महामंत्री श्री भगवानदास सबनानी, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री लोकेन्द्र पाराशर, जिला अध्यक्ष श्री सुमित पचौरी, सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। (लोकेन्द्र पाराशर)प्रदेश मीडिया प्रभारी

06 August, 2022

पुलिस "होली मिलन समारोह" मै आयुक्त अधिकारियों सहित् कर्मचारी भी शामिल हुए सभी डीजे पर थिरके
मिलन समारोह बड़ी ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया गया,
म.प्र. की मोहन सरकार ने 5 हजार करोड़ का फिर कर्ज लिया : 27 मार्च को खाते में रकम आएगी
सरकार ने 3 महीने में पांचवीं बार ऋण लिया ।
चुनाव कार्यक्रम की घोषणा पर निर्वाचन आयोग को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद शर्मा ने धन्यवाद दिया ।
4 जून को 400 पार फिर एक बार मोदी सरकार को करेंगे चरितार्थ
7 मई को भोपाल सहित तीसरे चरण में 8 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा,एवं राजगढ़ में मतदान होगा।
मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव चार चरण में होंगे, प्रदेश में आदर्श आचरण आचार संहिता लागू ।
पर्यटन स्थलों और प्रमुख शहरों तक हवाई सेवा हमारी प्राथमिकता है : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा तथा पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा का शुभारंभ