Hindi News Portal
भोपाल

आजादी 75वें के अमृत महोत्सव में हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने की अपील

75 वी वर्षगांठ के अवसर पर केन्द्र सरकार के निर्देश पर देश भर मै आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है । इसके मद्देनजर सभी विभाग भी यह जिम्मैदारी निभा रहे है । इसेक अंतर्गत कोटरा सुलताना बाद स्थित राज्य पशुधन एंव कुक्कुट विकास निगम के मुख्यालय पर । लम्पी बीमारी से जूझ रहे पशू को ठीक करने और किसानो की आर्थिक स्थिती को भी ठीक करने के उद्देश्य से तिरंगा रैली निकाली । इस रैली मै प्रबंध संचालाक डाक्टर एच बी एस भदौरिया और डा. बबिता त्रिपाठी डायरेक्टर और बीजेपी की महिला मोर्चे की कार्यालय मंत्री नन्दा दुबे व अधिकारी और कर्मचारीयो सहित विभीन्न संगठन के नेतागण भी हाथो मै झण्डा लिये हुए नारे लगाते हुए चल रहे थे ।
अर्द्ध शासकीय अधिकारी कर्मचारी सार्वजनिक उपक्रम संघ के प्राँताध्यक्ष अरुण वर्मा महासचिव ओ पी सोनी एवं सेमी गवर्मेन्ट एम्पलाईज फेडरेशन के प्राँताध्यक्ष अनिल बाजपेई एवं श्यामसुंदर शर्मा ने देश के सभी गणमान्य नागरिकों से आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव में दिनांक 13 से 15 अगस्त को हर घर में देश की आन बान शान तिरंगा फहरा कर हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने की अपील की है।

09 August, 2022

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने जताया मतदाताओं का आभार
महापर्व में मध्यप्रदेश के नागरिकों, हमारे मतदाता भाई-बहनों ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है
हम प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प पत्र के हर वचन को पूरा करेंगे राहुल गांधी को न हिंदी की समझ और न अंग्रेजी की, हम इटली में नहीं समझा सकते ; शिवराज
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह के साथ रायसेन में नामांकन पत्र दाखिल किया
नामांकन जमा करने उम्मीदवार 24 हजार की चिल्लर लेकर पहुंचा
गिनती करने में कर्मचारियों को आधा घंटे से अधिक का समय लग गया था
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नर्मदापुरम लोकसभा के पिपरिया एवं बालाघाट लोकसभा के लांजी में आयोजित जनसभा को संबोधित किया
बेईमानी करने वालों की जगह जेल में है भाजपा की सरकारें कर रही डॉ.अंबेडकर के सपनों को पूरा-डॉ. मोहन यादव
भोपाल संसदीय क्षेत्र के लिये आज से प्राप्त किये जायेंगे नाम निर्देशन पत्र
प्रत्याशियों द्वारा इसी दिन से नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये जाएंगे।