Hindi News Portal
छत्तीसगढ़

आधी रात को जंगल मे बाईक का पेट्रोल खत्म होने से युवक की जान गई

कोरबा, 18 अगस्त ; छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक ह्रदय विदारक घटना प्रकाश में आई हैं यहां बाइक में पेट्रोल खत्म होने पर पैदल जंगल के रास्ते जा रहे युवक पर जंगली जानवरों ने हमला कर दिया। हमला भी ऐसा कि युवक की जान की चली गई। रातभर घर नहीं पहुंचने से सुबह गांव वालों ने जंगल में तलाश की तो उसकी सिरकटी लाश मिली है। घटना कोरबा क पसान थाना क्षेत्र का है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है।पासान पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सेनहा गांव निवासी राहुल कुमार के घर पर छठी का कार्यक्रम था। घर पर पूजा कार्यक्रम के दौरान साउंड बॉक्स खराब हो गया। राहुल अपने एक दोस्त सुरेश के साथ साउंड बॉक्स लेने बाइक पर निकला था। रास्ते में बाइक का पेट्राल खत्म हो गया। इसके बाद राहुल बाइक लेकर पैदल ही जाने लगा और सुरेश भी साथ चल रहा था।रात के समय जंगल में काफी अंधेरा था इस दौरान राहुल व सुरेश अलग-अलग हो गए। सुरेश पीछे छूट गया था। राहुल ने काफी आवाज दी लेकिन कुछ पता नहीं चला। इस दौरान राहुल साउंड बॉक्स लेने गांव अडसरा गांव पहुंच गया। काफी देर इंतजार के बाद भी सुरेश नहीं पहुंचा तो उसने गांववालों को जानकारी दी। गांव वालों ने जंगल पहुंचकर सुरेश की तलाश शुरू की तो उसका खून से लथपथ शव मिला। शव से धड़ गायब था, इसके बाद गांवावालो ने पुलिस को इसकी सूचना दी।पसान थाना प्रभारी शिव कुमार धारी ने बताया कि सुरेश कुमार को जानवरों ने बुरी तरह से नोच लिया है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सुरेश पर किस जानवर ने हमला किया। उन्होंने बताया कि शव के पास जानवरों के निशान मिले हैं इसकी जानकारी वन विभाग को दे दी गई है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद मौत की वजह का पता चल पाएगा।त्रिपाठी

18 August, 2022

पूर्व CM भूपेश बघेल की चुनाव से पहले मुश्किलें बढ़ी, महादेव ऐप मामले में FIR दर्ज
ईडी के अनुसार, अनुमानित आय करीब 6,000 करोड़ रुपये है
जांजगीर में विजय संकल्प रैली मै शाह ने कहा भाजपा का वादा पत्थर की लकीर
वर्ष 2014 में छत्तीसगढ़ में 11 में से 10 सीटें भाजपा को दी थीं।
(रायपुर) बस्तर से सरगुजा तक हर घर जल का लक्ष्य हो रहा पूरा
हर घर नल से जल के लिए छत्तीसगढ़ के बजट में 4 हजार 5 सौ करोड़ रूपए का प्रावधान
बघेल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर की महादेव ऐप पर प्रतिबंध लगाने की मांग की
''इसे रोकने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए,
छत्तीसगढ़; शासकीय कर्मियों को इस माह के अंत तक मिल सकता है 4 प्रतिशत डीए, भारत निर्वाचन आयोग से अनुशंसा
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग से अनुशंसा कर दी है