Hindi News Portal
भोपाल

सिद्धा पहाड़ आस्था का केंद्र, नहीं होगा उत्खनन : शिवराज

भोपाल ,02 सितंबर; मध्यप्रदेश के सतना जिले के सिद्धा पहाड़ पर उत्खनन के मामले को लेकर बढ़ते विरोध के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि सिद्धा पहाड़ आस्था का केंद्र है और वहां किसी भी कीमत पर खनन कार्य नहीं होगा। चौहान ने अपने ट्वीट में कहा, 'सिद्धा पहाड़, सतना जैसे अमूल्य सांस्कृतिक धरोहर स्थान जो हमारे आस्था और श्रद्धा के केंद्र हैं, यहां की पवित्रता को अक्षुण्य रखा जाएगा । यहां उत्खनन किसी कीमत पर नहीं होगा। सतना जिला प्रशासन को निर्देश दे दिए गए है।
मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा इस पहाड़ पर खनन के मामले को लेकर लोक सुनवाई के निर्णय संबंधित कई खबरें मीडिया में सामने आईं थीं। इसके बाद से ये मामला विवाद में आ गया था। लोकमान्यताओं के अनुसार सिद्धा पहाड़ वह स्थान है, जहां प्रभु श्रीराम ने इस भूमि को निशाचरों से मुक्त कराने की प्रतिज्ञा की थी। ये स्थान राम वनगमन पथ पर स्थित है। कहा जाता है कि ये पहाड़ राक्षसों का निशाना बने ऋषि-मुनियों की अस्थियों से बना है।
इसके पहले इस मामले को लेकर लगातार विरोध सामने आ रहा था। कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ और पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह समेत सतना जिले के कांग्रेस विधायकों ने इस मुद्दे का विरोध करना शुरु कर दिया था।
 

02 September, 2022

नामांकन जमा करने उम्मीदवार 24 हजार की चिल्लर लेकर पहुंचा
गिनती करने में कर्मचारियों को आधा घंटे से अधिक का समय लग गया था
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नर्मदापुरम लोकसभा के पिपरिया एवं बालाघाट लोकसभा के लांजी में आयोजित जनसभा को संबोधित किया
बेईमानी करने वालों की जगह जेल में है भाजपा की सरकारें कर रही डॉ.अंबेडकर के सपनों को पूरा-डॉ. मोहन यादव
भोपाल संसदीय क्षेत्र के लिये आज से प्राप्त किये जायेंगे नाम निर्देशन पत्र
प्रत्याशियों द्वारा इसी दिन से नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये जाएंगे।
जीतू पटवारी का स्वभाव झूठ बोलकर चरित्र हत्या करने का है, राहुल गांधी को हिंदी और जीतू पटवारी को गिनती नहीं आती - डॉ. नरोत्तम मिश्रा
भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री एवं न्यू ज्वॉनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ. मिश्रा की पत्रकार-वार्ता
टॉयलेट के पानी से धोयी जा रही सब्जियां पर नगर निगम ने 8 हजार का जुर्माना लगाया
गंदगी की भरमार पाई गई