Hindi News Portal
भोपाल

विधायक आरिफ मसूद ने 20 लाख रूपये की विधायक निधि से बनाया सावित्री बाई फुले भवन का किया लोकार्पण

भोपाल भोपाल मध्य क्षेत्र के विधायक आरिफ मसूद ने राजधानी भोपाल की अरेरा कॉलोनी स्थित 10 नंबर स्टाप, सांई बोर्ड मंदिर के पास जनता क्वार्टर रोड पर अपनी विधायक निधी 20 लाख रूपये की लागत से सावित्री बाई फुले भवन का निर्माण कराया, जिसको आज सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस पर एक समारोह के तहत लोकार्पण कर क्षेत्र के बच्चों को सौगात दी।विधायक आरिफ मसूद ने उक्त भवन का उद्घाटन करते हुए कहा कि उक्त भवन में शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों के लिए टेबिल-कुर्सी, ब्लैक बोर्ड से लेकर टायलेट और स्वच्छ पीने के पानी सहित अन्य सुविधाएं प्रदान की गई है, ताकि बच्चे अच्छे माहोल में अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सके। मसूद द्वारा भवन के उद्घाटन के बाद क्षेत्र के लगभग 200 बच्चों ने शिक्षा ग्रहण करने हेतु प्रवेश लिया।मसूद ने इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि यहां पर कक्षा एक से कक्षा बारहवीं तक के बच्चों को नि:शुल्क कोचिंग दी जायेगी और सभी बच्चों को एक साल में दो डेऊस भी वितरित की जायेंगी। उन्होंने कहा कि सावित्री बाई फुले आजाद भारत की पहली महिला शिक्षिका थीं, इसलिए उनके नाम पर इस भवन का नाम रखा गया है।आरिफ मसूद ने शिक्षक दिवस पर सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे एक शिक्षक ही नहीं, बल्कि देश का गौरव थे, जिन्हें हर शास्त्रों और धर्मों का ज्ञान था। शिक्षकों का समाज में बहुत ही आदर का स्थान होता है। ऐसी विभूतियों के विचारों उनके सिद्धांतों से हमें प्रेरणा लेना चाहिए, जिनका मप्र से भी बड़ा ही अटूट रिश्ता रहा है।मसूद ने कहा कि इस भवन को बनाने का मेरा एकमात्र उद्देश्य यह है कि इस महंगाई के दौर में बच्चों के परिजन महंगी शिक्षा के कारण अपने बच्चों को सही कोचिंग सेंटरों में नहीं भेज पाते हैं, उन बच्चों के लिए मैने अपनी विधानसभा में नि:शुल्क शिक्षा देने का कार्य प्रारंभ किया है, ताकि मेरी विधानसभा क्षेत्र के गरीब तबके के बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर अपना सुनहरा भविष्य बना सके। इन बच्चों को अच्छे शिक्षकों द्वारा कोचिंग दी जायेगी, जिसका सारा व्यय मैं स्वयं वहन करूॅगा।

06 September, 2022

नामांकन जमा करने उम्मीदवार 24 हजार की चिल्लर लेकर पहुंचा
गिनती करने में कर्मचारियों को आधा घंटे से अधिक का समय लग गया था
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नर्मदापुरम लोकसभा के पिपरिया एवं बालाघाट लोकसभा के लांजी में आयोजित जनसभा को संबोधित किया
बेईमानी करने वालों की जगह जेल में है भाजपा की सरकारें कर रही डॉ.अंबेडकर के सपनों को पूरा-डॉ. मोहन यादव
भोपाल संसदीय क्षेत्र के लिये आज से प्राप्त किये जायेंगे नाम निर्देशन पत्र
प्रत्याशियों द्वारा इसी दिन से नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये जाएंगे।
जीतू पटवारी का स्वभाव झूठ बोलकर चरित्र हत्या करने का है, राहुल गांधी को हिंदी और जीतू पटवारी को गिनती नहीं आती - डॉ. नरोत्तम मिश्रा
भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री एवं न्यू ज्वॉनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ. मिश्रा की पत्रकार-वार्ता
टॉयलेट के पानी से धोयी जा रही सब्जियां पर नगर निगम ने 8 हजार का जुर्माना लगाया
गंदगी की भरमार पाई गई