Hindi News Portal
भोपाल

बच्चों को नशीले पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों का लायसेंस होगा रद्द

भोपाल 7 सितंबर; भोपाल जिले में बच्चों में नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने और नशीले पदार्थों की उपलब्धता समाप्त करने के उद्देश्य से आज सामाजिक न्याय आयुक्त ई. रमेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। विभागीय अधिकारी और स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों ने अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लेकर कार्य-योजना तैयार की।निर्णय लिया गया कि जिला स्तर पर स्वयंसेवी संगठनों और विभागों को लेकर एक टॉस्क फोर्स का गठन किया जायेगा, जिसके कार्यों की हर माह समीक्षा होगी।
बच्चों को नशीले पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों का लायसेंस रद्द करने और स्कूल परिसर के 100 मीटर के दायरे में गुटखा एवं नशीले पदार्थ की दुकानों का निरीक्षण करने के कार्य की समीक्षा की जायेगी। बिना डॉक्टरी सब्सक्रिप्शन के कोई भी दवा नहीं बेची जाये, क्योंकि कई दवाओं का नशीले पदार्थों के रूप में उपयोग होता है।आयुक्त सामाजिक न्याय ने कहा कि किशोर न्याय अधिनियम की धारा-77 एवं 78 से संबंधित जागरूकता सामग्री स्वयंसेवी संस्थाओं को उपलब्ध कराई जाये। संस्थाएँ आगामी माह में जिला स्तर पर बस्तियों में इस सामग्री का उपयोग करें। आगामी मद्य निषेध सप्ताह एवं दुर्गा महोत्सव पर्व में पंडालों पर सामाजिक कार्यकर्ता, विभाग, नगर सुरक्षा समिति सदस्य और युवा सदस्यों के साथ मिल कर बस्ती एवं जिले की कार्य-योजना तैयार की जायेगी।
संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय राजश्री राय, सहायक पुलिस आयुक्त निधि सक्सेना, पुलिस उपायुक्त शैलेन्द्र सिंह चौहान, आरंभ संस्था की अध्यक्ष अर्चना सहाय, नशामुक्ति केन्द्रों के संचालक और स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य मौजूद थे।

07 September, 2022

नामांकन जमा करने उम्मीदवार 24 हजार की चिल्लर लेकर पहुंचा
गिनती करने में कर्मचारियों को आधा घंटे से अधिक का समय लग गया था
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नर्मदापुरम लोकसभा के पिपरिया एवं बालाघाट लोकसभा के लांजी में आयोजित जनसभा को संबोधित किया
बेईमानी करने वालों की जगह जेल में है भाजपा की सरकारें कर रही डॉ.अंबेडकर के सपनों को पूरा-डॉ. मोहन यादव
भोपाल संसदीय क्षेत्र के लिये आज से प्राप्त किये जायेंगे नाम निर्देशन पत्र
प्रत्याशियों द्वारा इसी दिन से नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये जाएंगे।
जीतू पटवारी का स्वभाव झूठ बोलकर चरित्र हत्या करने का है, राहुल गांधी को हिंदी और जीतू पटवारी को गिनती नहीं आती - डॉ. नरोत्तम मिश्रा
भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री एवं न्यू ज्वॉनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ. मिश्रा की पत्रकार-वार्ता
टॉयलेट के पानी से धोयी जा रही सब्जियां पर नगर निगम ने 8 हजार का जुर्माना लगाया
गंदगी की भरमार पाई गई