Hindi News Portal
अपराध

बरेली में गर्भवती से गैंगरेप के बाद गर्भपात, हाथ में भ्रूण लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंची सास

नई दिल्ली ,22 सितंबर ; उत्तरप्रदेश के बरेली में एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। बिशारतगंज थाना क्षेत्र के मझगवां गांव में एक गर्भवती महिला से गैंगरेप किया गया जिसके बाद गर्भ में ही बच्चे की मौत हो गई। रेप पीडि़ता की सास हाथ में भ्रूण लेकर न्याय की गुहार लगाने एसएसपी दफ्तर पहुंची तो वहां हड़कंप मच गया।
इस घटना को देखकर लोग सदमे में हैं। दरिंदों ने 3 महीने की गर्भवती महिला के साथ बलात्कार किया जिस वजह से उसका गर्भपात हो गया। घटना उस वक्त हुई जब महिला किसी काम से खेत में गई थी। उसी दौरान वहां घात लगाए बैठे गांव के ही दबंगों ने महिला के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी रेप के बाद महिला को वहीं छोड़कर फरार हो गए। काफी देर तक जब पीडि़त महिला घर नहीं पहुंची तो परिजन खेत में देखने पहुंचे जहां वो गंभीर हालत में मिली।
तुरंत परिजन महिला को निजी अस्पताल में ले गए जहां बच्चे की जान बचाने के लिए डॉक्टरों ने हर संभव कोशिश की लेकिन शिशु को नहीं बचाया जा सका। डॉक्टरों ने परिजनों को बताया कि दुष्कर्म के दौरान बच्चा महिला के गर्भ में ही मर गया।
महिला के परिजन न्याय के लिए अफसरों के चक्कर काट रहे हैं। पीडि़ता की सास आरोपियों को सजा दिलाने के लिए प्लास्टिक के जार में भ्रूण को लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंची जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। महिला के हाथ में भ्रूण देखकर एसएसपी दफ्तर में मौजूद अफसरों के पैरों तले जमीन खिसक गई। मामले को संज्ञान लेते एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने बताया कि महिला का बयान लिए जा रहा है। जल्द ही जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

21 September, 2022

हमीदिया अस्पताल में युवती से सामूहिक दुष्कर्म की कोशिश
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
क्रिकेटर श्रीसंत पर लाखों की धोखाधड़ी में FIR दर्ज
कर्नाटक के कोल्लूर में स्पोर्ट्स एकेडमी बनाने मामला
बंगाल में नाबालिग से बलात्कार के बाद पीडि़ता का मां को वीडियो भेजने वाला आरोपी गिरफ्तार
अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस उत्पीड़न से परेशान होकर खुद को आग लगाने वाले कर्नाटक के युवक ने तोड़ा दम
एक वीडियो में उसने दावा किया कि पुलिस की हिरासत में प्रताड़ना के कारण वह अपनी जिंदगी खत्म कर रहा
दौसा में 5 साल की मासूम बच्ची से दरिंदगी करने वाला सब इंस्पेक्टर सस्पेंड, घटना पर राज्यपाल ने जताया रोष
पीड़ित मासूम के पिता जब शिकायत लेकर थाने पहुंचे तो उनके साथ मारपीट की गई