Hindi News Portal
खेल

विश्व चैंपियन शेरा बने जेराई फिटनेस के ब्रांड एंबेसेडर

नई दिल्ली : दो बार के विश्व बॉडी बिल्डिग चैंपियन दिव्यांग एथलीट श्याम सिंह शेरा को देश की फिटनेस उपकरण निर्माता कंपनी जेराई फिटनेस ने अपना ब्रांड एंबेसेडर नियुक्त किया।
कंपनी ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि उन्होंने गैर सरकारी संगठन (एनजीओ)‘उड़ान’के साथ मिलकर शेरा को अपना ब्रांड एंबेसेडर नियुक्त किया। शेरा अब कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसएआर) कार्यक्रम के तहत उन दिव्यांग लडक़े- लड़कियों को प्रशिक्षण देंगे जो एथलीट बनना चाहते हैं। कंपनी के प्रबंध निदेशक राजेश राय ने इस अवसर पर बताया कि इस कार्यक्रम के तहत शुरुआती चरण में कुल 20 दिव्यांग लडक़े-लड़कियों का चयन किया जायेगा जो शेरा के मार्गदर्शन में उनसे गहन प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
उन्होंने कहा कि कंपनी का उद्देश्य फिटनेस प्रतियोगिताओं का आयोजन कर देश में प्रतिभाओं की पहचान करना और उन्हें प्रशिक्षित करना है। अपने इसी उद्देश्य की प्राप्ति के लिये कंपनी ने शेरा के साथ मिलकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की है। पंजाब के फरीदकोट के रहने वाले शेरा का दायां पैर पोलियो से ग्रसित है इसके बावजूद उन्होंने 2011 में स्पेन में हुयी बॉडी बिल्डिग चैंपियनशिप का खिताब और गत वर्ष अमेरिका में हुये इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ बॉडी बिल्डिग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था। वह भारत के पहले दिव्यांग एथलीट हैं जिन्होंने दो बार आईएफबीबी वल्र्ड चैंपियनशिप दिव्यांग का खिताब जीता है। शेरा 10 बार मिस्टर इंडिया चैंपियन रह चुके हैं। इसके अलावा वह तीन बार मिस्टर नॉर्थ इंडिया तथा आठ बार पंजाब चैंपियन रह चुके हैं।

27 August, 2016

भारत ने चौथा टेस्ट 5 विकेट से जीता, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त
हॉकी5एस विश्व कप में भारत ने केन्या को 9-4 से हराया
उत्तम सिंह के 3 गोल मदद की
प्रधानमंत्री मोदी ने नाशिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सत का शुभारम्भ किया
प्रधानमंत्री ने रामायण से, विशेषकर वह अंश सुने , जिसमें भगवान राम के अयोध्या लौटने का वर्णन है।
प्रधानमंत्री मोदी ने नाशिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सत का शुभारम्भ किया
प्रधानमंत्री ने रामायण से, विशेषकर वह अंश सुने , जिसमें भगवान राम के अयोध्या लौटने का वर्णन है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव 29वें आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ करेंगे
3 जनवरी से शुरू होगा , 400 खिलाड़ी होंगे शामिल