Hindi News Portal
छत्तीसगढ़

बिजली बिल के नाम पर स्कैम करने वाले कुख्यात जामताड़ा गिरोह का पर्दाफाश

भिलाई 24 सितंबर | बिजली बिल के नाम पर स्कैम करने वाले कुख्यात जामताड़ा गिरोह का दुर्ग पुलिस ने आज खुलासा किया है| आज पत्रकार वार्ता में पत्रकारों से चर्चा करते हुए एसपी डॉ अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव ने बताया कि मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी पुष्पेन्द्र गजेन्द्र निवासी सुंदर नगर कोहका सुपेला भिलाई ने चौकी स्मृतिनगर थाना सुपेला में दिनांक 14.07.2022 को रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 10.07.2022 को मेरे मोबाइल नम्बर पर एक अज्ञात व्यक्ति के मोबाइल नम्बर से व्हाट्सअप मेसेज आया कि आप का बिजली कनेक्शन काट दिया जायेगा बिजली बिल जमा नहीं हुआ है। यदि बिजली कनेक्शन कटने से रोकना चाहते है तो हमारे द्वारा दिये गये बिजली विभाग के मोबाइल नम्बर पर अधिकारी से बात करें। तब प्रार्थी के द्वारा व्हाट्सअप पर भेजे गये मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क करने पर अपने आप को बिजली विभाग का कर्मचारी बताते हुये बिजली कनेक्शन काटने से रोकने हेतु अपने वरिष्ठ अधिकारी से बात करने को बोलकर एक नया मोबाईल नम्बर दिया गया जिस पर प्रार्थी के द्वारा सम्पर्क करने पर उसके द्वारा Quick Support नामक एप्लीकेशन डाउनलोड कराया गया, जिससे प्रार्थी के बैंक खाते से 148030 /- रूपये कटः गयाः है। अज्ञात आरोपी के द्वारा प्रार्थी के बिजली कनेक्शन कट जाने का झांसा देकर घोखाधड़ी किया गया है कि रिपोर्ट पर चौकी स्मृति नगर थाना सुपेला में अपराध क्रमांक 647/2022 धारा 420 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव (भापुसे) के द्वारा आरोपियों की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तारी करने के संबंध में निर्देश प्राप्त हुए। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव (रापुसे), उप पुलिस अधीक्षक (क्राईम) नसर सिद्धीकी (रापुसे) के मार्गदर्शन में एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया।
वारदात का तरीका
आरोपी प्रारंभिक पूछताछ पर गुमराह करता रहा परन्तु टीम द्वारा सघन एवं तथ्यात्मक तकनीकी आधार पर पूछताछ करने पर आरोपी मुकेश मण्डल ने बताया कि वह कक्षा 9वीं तक पढ़ा है, आस-पास के गांव के लोगों से सायबर ठगी का तरीका सीखकर अपनी स्वयं की एक टीम बनाकर सायबर ठगी का काम करता है। विस्तृत पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह अपने साथी अजय मण्डल, अक्षय उर्फ पिन्टू मण्डल तथा रंजीत मण्डल के साथ मिलकर काम करता है। मुकेश मण्डल Google के कस्टमर केयर से Developer से संपर्क करके 12% नाम की एक App ID Create कराता है और उससे मोबाईल नम्बरों का डाटा खरीदता है Developer द्वारा 1000-1500 रूपये में 10,000 मोबाईल नम्बरों का डाटा उपलब्ध करा दिया जाता है इसके बाद अजय मण्डल और अक्षय मण्डल बिजली विभाग का कर्मचारी व अधिकारी बनकर मोबाईल फोन पर Whatsapp पर बिजली बिल बकाया होना, जमा नहीं करने पर बिजली कनेक्शन कट जाने का मैसेज भेजते है और साथ ही बिजली कनेक्शन कटने से बचाने के लिये बिजली विभाग के कर्मचारी व अधिकारी का सम्पर्क मोबाईल नम्बर देते है, जिस पर प्राथी के द्वारा फोन करने पर Quick support नाम का एक एप्लीकेशन प्रार्थी के मोबाईल पर डाउनलोड कराया जाता है और साथी के मोबाईल का एक्सेस आरोपियों के द्वारा अपने मोबाईल फोन पर लेकर प्राची के बैंक खातों से रकम अपने फर्जी नाम व पता से विभिन्न खातों में ट्रांसफर करा लिया जाता है। अकाउण्ट का प्रबंधन व संचालन करता है। ठगी की रकम को आपस में बाट लेते है। आरोपी मुकेश मण्डल के द्वारा बताया गया कि दिनांक 10.072022 को उसके द्वारा प्राची पुष्पेन्द्र गजेन्द्र के मोबाइल नम्बर पर लीक होना, जमा नहीं करने पर बिजली कनेक्शन कट जाने का मैसेज भेजा गया था जिसमें बिजली कनेक्शन काटने से बचाने के लिये बिजली विभाग के कर्मचारी व अधिकारी का सम्पर्क मोबाईल नम्बर भेजा गया था। जिस पर प्रार्थी द्वारा फोन करने पर क्रमशः अजय मण्डल अपने आप को बिजली विभाग का कर्मचारी बताते हुये अपने अधिकारी से बात कर मोबाईल नम्बर दिया था। जिसमें प्रार्थी द्वारा फोन लगाने पर प्राधी के मोबाईल फोन पर Quick support नामक एप डाउनलोड कराया गया और प्राची के खाते से 148030/- रूपये की एवंMPL: Camming App में ट्रांसफर कर लिये थे। बाद में रंजीत मण्डल द्वारा बैंक में ट्रांसफर किये गये रकम को निकाल कर आपस में बॉट लिये थे। जिससे आरोपी मुकेश मण्डल की निशान देही पर उसके पर से पटना में प्रयुक्त 02 नग एण्ड्रायड मोबाईल व सिम कार्ड, 01 लैपटॉप, 02 नग की-पेड मोबाईल फोन, 03 नग मोबाईल फोन के खाली डिब्बे तथा ठगी गई रकम 35,500/- रू बरामद कर जप्त किया गया। प्रकरण के अन्य आरोपी अजय: मण्डल, अक्षय उर्फ पिन्टू मण्डल, रंजीत मण्डल की पतासाजी उनके निवास में दबिश देकर की गयी किन्तु मुकेश मण्डल के पकड़े जाने की जानकारी मिलने के कारण उक्त आरोपी फरार हो गये। फरार आरोपियों की पतासाजी सायबर पुलिस स्टेशन जामताड़ा के सहयोग से की जा रही है। दिनांक 22.09.2022 को आरोपी मुकेश मण्डल को जामताड़ा से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमाण्ड पर दुर्ग लाया । जिसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर पुलिस रिमाण्ड लिया गया है। प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही चौकी स्मृतिनगर थाना सुपेला द्वारा की जा रही है।

24 September, 2022

पूर्व CM भूपेश बघेल की चुनाव से पहले मुश्किलें बढ़ी, महादेव ऐप मामले में FIR दर्ज
ईडी के अनुसार, अनुमानित आय करीब 6,000 करोड़ रुपये है
जांजगीर में विजय संकल्प रैली मै शाह ने कहा भाजपा का वादा पत्थर की लकीर
वर्ष 2014 में छत्तीसगढ़ में 11 में से 10 सीटें भाजपा को दी थीं।
(रायपुर) बस्तर से सरगुजा तक हर घर जल का लक्ष्य हो रहा पूरा
हर घर नल से जल के लिए छत्तीसगढ़ के बजट में 4 हजार 5 सौ करोड़ रूपए का प्रावधान
बघेल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर की महादेव ऐप पर प्रतिबंध लगाने की मांग की
''इसे रोकने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए,
छत्तीसगढ़; शासकीय कर्मियों को इस माह के अंत तक मिल सकता है 4 प्रतिशत डीए, भारत निर्वाचन आयोग से अनुशंसा
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग से अनुशंसा कर दी है