Hindi News Portal
राजनीति

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से मना किया

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सोनिया गांधी के करीबी कमलनाथ ने सोमवार को मीडिया से चर्चा करते हुए साफ़ करा दिया कि वे पार्टी अध्यक्ष बनने मना कर दिया है उन्होने कहा कि मेरी अध्यक्ष बनने मै मेरी कोई इच्छा नहीं है. मैं सिर्फ नवरात्रि की शुभकामनाएं देने के लिए आया हूं. ।
जब राजस्थान के घटनाक्रम के बाद मीडिया में ऐसी खबरें आई थीं कि शायद कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिये कमलनाथ के नाम पर विचार किया जा सकता है ।
सोमवार को कमलनाथ ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. सूत्रों का कहना है कि यह मुलाकात राजस्थान के राजनीतिक संकट को लेकर मुलाकत हुई थी । और इस संकट को सुलझाने में कमलनाथ संकट मोचन की भूमिका निभा सकते हैं.। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने संवाददाताओं के एक सवाल के जवाब में कहा, 'मेरी अध्यक्ष पद में कोई रुचि नहीं है.

27 September, 2022

बुधनी में आयोजित होली मिलन समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जमकर थिरकते हुए ढोल बजाया
पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री जी को सबसे सुंदर और खिला हुआ कमल बुधनी भेंट करेगी
बीएसपी के पूर्व सांसद डॉ राम लखन सिंह और कांग्रेस के पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी,अजय यादव ने भाजपा का दामन थामा
जबलपुर संभाग के कई कांग्रेस पदाधिकारियों ने भी भाजपा की सदस्यता ली
राम व राष्ट्र विरोधियों से मुकाबला है ,जीत के अलावा कुछ नही सोचे :डॉ मिश्रा
जाके प्रिय न राम वैदेही। ताको वोट कदापि न देही।
बीजेपी ने नवनीत राणा को अमरावती से उम्मीदवार बनाया पार्टी ने 7वीं लिस्ट जारी की,
सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के विवाद में जेल भी जाना पड़ा था।
शिवसेना उद्धव गुट ने लोकसभा चुनाव के लिए, 16 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान
कांग्रेस की सांगली सीट से भी उद्धव की शिवसेना ने अपना उम्मीदवार उतार