Hindi News Portal
व्यापार

दुर्गापूजा, दिवाली एवं छठ पर्व के अवसर पर, दादर-बलिया-दादर के त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

भोपाल ;रेल प्रशासन द्वारा दुर्गापूजा, दीपावली एवं छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए दादर-बलिया-दादर के मध्य त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है, जो भोपाल मण्डल के हरदा, इटारसी, रानी कमलापति एवं बीना स्टेशन पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 01025 दादर-बलिया त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनाँक 03.10.2022 से 31.10.2022 तक (13 ट्रिप) प्रति सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को दादर स्टेशन से 14.15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 01.05 बजे हरदा पहुँचकर, 01.07 बजे हरदा से प्रस्थान कर, 02.25 बजे इटारसी पहुँचकर, 02.35 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 04.00 बजे रानी कमलापति पहुँचकर, 04.05 बजे रानी कमलापति से प्रस्थान कर, 06.45 बजे बीना पहुँचकर, 06.50 बजे बीना से प्रस्थान कर, तीसरे दिन 01.45 बजे बलिया स्टेशन पहुँचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01026 बलिया-दादर त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 05.10.2022 से 02.11.2022 तक (13 ट्रिप) प्रति बुधवार, शुक्रवार, रविवार को बलिया स्टेशन से 15.15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 11.40 बजे बीना पहुँचकर, 11.45 बजे बीना से प्रस्थान कर, 13.45 बजे रानी कमलापति पहुँचकर, 13.55 बजे रानी कमलापति से प्रस्थान कर, 15.15 बजे इटारसी पहुँचकर, 15.25 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 16.18 बजे हरदा पहुँचकर,16.20 बजे हरदा से प्रस्थान कर, तीसरे दिन 03.35 बजे दादर स्टेशन पहुँचेगी।
गाड़ी के हाल्ट- रास्ते में यह गाड़ी कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, हरदा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, ललितपुर, टीकमगढ़, खरगापुर, महाराज छत्रसाल, खजुराहो, महोबा, बाँदा, चित्रकूट, मानिकपुर, प्रयागराज जंक्शन, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, औनिहार, मऊ एवं रसड़ा स्टेशनों पर रुकेगी।
कोच कंपोजीशन- इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआरडी सहित 17 कोच रहेंगे।

03 October, 2022

एचडीएफसी बैंक का शुद्ध मुनाफा 34% बढ़ा, ब्याज से होने वाली आमदनी में 24.5% का इजाफा
पहले वित्तीय वर्ष 2023 में 19 रुपए का लाभांश दिया था।
IBFAN की जांच से बड़ा खुलासा नेस्ले कम्पनी भारत में बेचे जाने वाले शिशु आहार में चीनी अधिक मिलाती है
यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, स्विट्जरलैंड और अन्य देशों में ऐसे प्रोडक्ट चीनी-मुक्त हैं।
समोसे में कंडोम, पत्थर और तंबाकू निकले .. कर्मचारियों के उड़े होश;
वजह जानकर माथा पकड़ लेंगे आप
माफी मांगने पहुंचे बाबा रामदेव को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, आपने हर सीमा लांघ दी
अदालत ने कहा कि एक हफ्ते में जवाब दाखिल कीजिए।
भारत की ऑटो इंडस्ट्री अगले 5 साल में दुनिया में नंबर 1 होगी: केंद्रीय मंत्री गडकरी
“हम अपने काम के दम पर लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।”