Hindi News Portal
राज्य

मस्कट में फंसे भारतीय, पंजाबियों सहित कई लड़को ने वीडियो भेजकर मदद की गुहार लगाई

मोगा 28 अक्टुबर । मस्कट में फंसे युवकों ने वीडियो भेजकर मुख्यमंत्री भगवंत मान से मदद की गुहार लगाई है। दरअसल, एजेंटों के झांसे में आकर 15 पंजाबी युवकों समेत 40 से ज्यादा भारतीय मस्कट में फंस गए हैं। निहाल सिंह वाला के एक पंजाबी युवक ने वीडियो बनाकर निहाल सिंह के आम आदमी पार्टी के नेता राजपाल सिंह को भेजी है। राजपाल सिंह के मुताबिक उन्हें एक वीडियो मिला है जिसमें एक पंजाबी युवक कई लोगों को एक बंद कमरे में फंसा हुआ दिखा रहा है और उन्हें पंजाबी में बोलते हुए कह रहा है कि मस्कट में उन्हें एजेंटों द्वारा कहीं बंद करके रखा हुआ है।
यही नहीं पासपोर्ट भी एजेंटों के पास हैं। वीडियो के मुताबिक, युवक कह रहा है कि एजेंट कह रहे हैं कि वे उन्हें रिहा नहीं करेंगे और जब तक उनके पैसे का भुगतान नहीं हो जाता उनका पासपोर्ट वापस नहीं करेंगे। वीडियो में मदद की गुहार लगाने वाले युवक ने कहा कि उसके पंजाब के कई युवाओं के अलावा यू.पी., बिहार के लोग भी शामिल हैं। उन्होंने अनुरोध किया है कि उनके इस वीडियो को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान तक पहुंचाया जाए और उन्हें जल्द से जल्द इस कैद से छुड़वाया जाए।
15 पंजाबियों में से 2 युवक मोगा जिले के
'आप' नेता ने कहा कि इन लोगों को पहले विजिटर वीजा पर मस्कट ले जाया गया और फिर उन्हें वर्क परमिट का आश्वासन दिया गया था। वहां पहुंचने पर अधिकारियों ने कहा कि उनके पास वर्क परमिट नहीं है, उनके पास विजिटर वीजा है जब तक वर्क परमिट नहीं मिल जाता, उन्हें काम पर नहीं रखा जाएगा। इस काम के लिए उनसे एक लाख रुपए और मांगे जा रहे हैं। परेशान युवक का कहना है कि उसके पास अब पैसे नहीं हैं, वह बुरी तरह फंस चुके है, कृपया उसकी मदद करें।

28 October, 2022

ममता सरकार को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने 24,000 स्कूल टीचर्स की भर्ती रद्द की
2016 में पश्चिम बंगाल सरकार ने स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती निकाली थी।
इंसानियत शर्मसार हुई पत्नी के सामने महिला रेप से किया , धर्म बदलने को भी मजबूर किया
शिकायत के आधार पर 7 लोगों पर मामला दर्ज
युपी मै मायावती को झटका बरेली से बसपा उम्मीदवार का पर्चा निरस्त हुआ ,
क्या कारण है जाने ।
प्रधानमंत्री की ही देन है कि कांग्रेस, सपा और बसपा सबको राम कहने के लिए मजबूर हुए : मुख्यमंत्री योगी
मुख्यमंत्री बोले, देश की आस्था, सुरक्षा और विकास से वंचित रखने वालों को एक-एक वोट के लिए है तरसाना
एकनाथ खडसे को दाऊद और छोटा शकील से जान से मारने की धमकी मिली,
धमकी भरे कॉल के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।