Hindi News Portal
भोपाल

बड़े लोगों की बजाए अब बेटियों के नाम पर होंगी प्रदेश की सड़कें - मुख्यमंत्री चौहान

भोपाल ,02 नवंबर ; मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बड़े लोगों के नाम पर सड़क का नाम रखने की परंपरा पुरानी है। देश दुनिया में आज पहली बार बेटियों के नाम पर किसी मार्ग का नामकरण किया जा रहा है। भोपाल में भारत माता चौराहे से पॉलिटेक्निक चौराहे तक का मार्ग जो अभी स्मार्ट सिटी सड़क से जाना जाता है, अब लाड़ली लक्ष्मी पथ के रूप में जाना जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान भारत माता चौराहे पर लाड़ली लक्ष्मी पथ लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि बेटियों के सम्मान से बड़ा कोई दूसरा सम्मान नहीं है। हमने तय किया है कि प्रदेश के सभी 52 जिलों में लाड़ली लक्ष्मी पथ विकसित किए जाएंगे। इन पथ के दोनों ओर बालिकाओं और महिलाओं के कल्याण एवं उन्नति के लिए संचालित योजनाओं, महिला सशक्तिकरण से संबंधित जानकारियाँ प्रदर्शित की जाएंगी। इससे माँ-बहन, बेटियाँ और समाज जागरूक होगा। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना का क्रियान्वयन मेरे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण काम रहा है। बेटियाँ सक्षम हों, प्रसन्न रहें और अपने जीवन में उपलब्धियाँ अर्जित करें, यही मेरी कामना है।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में शामिल लाड़ली लक्ष्मियों का पुष्प-वर्षा कर अभिवादन किया और उन्हें आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री चौहान के साथ लाड़ली लक्ष्मियों ने सेल्फी भी ली। शहडोल से आई लाड़ली लक्ष्मी अवनि श्रीवास्तव ने बताया कि योजना से मिली राशि से उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहायता मिली है। अवनि वर्तमान में बीसीए का कोर्स कर रही हैं। अवनि ने लाड़ली लक्ष्मियों के पोषण, शिक्षण और केरियर का ध्यान रखने के लिए मुख्यमंत्री चौहान का आभार माना।

02 November, 2022

नामांकन जमा करने उम्मीदवार 24 हजार की चिल्लर लेकर पहुंचा
गिनती करने में कर्मचारियों को आधा घंटे से अधिक का समय लग गया था
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नर्मदापुरम लोकसभा के पिपरिया एवं बालाघाट लोकसभा के लांजी में आयोजित जनसभा को संबोधित किया
बेईमानी करने वालों की जगह जेल में है भाजपा की सरकारें कर रही डॉ.अंबेडकर के सपनों को पूरा-डॉ. मोहन यादव
भोपाल संसदीय क्षेत्र के लिये आज से प्राप्त किये जायेंगे नाम निर्देशन पत्र
प्रत्याशियों द्वारा इसी दिन से नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये जाएंगे।
जीतू पटवारी का स्वभाव झूठ बोलकर चरित्र हत्या करने का है, राहुल गांधी को हिंदी और जीतू पटवारी को गिनती नहीं आती - डॉ. नरोत्तम मिश्रा
भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री एवं न्यू ज्वॉनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ. मिश्रा की पत्रकार-वार्ता
टॉयलेट के पानी से धोयी जा रही सब्जियां पर नगर निगम ने 8 हजार का जुर्माना लगाया
गंदगी की भरमार पाई गई