Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

बैतूल जिले में भीषण सड़क हादसा, बस-कार की टक्कर में दो बच्चों समेत 11 मजदूरों की मौत

बैतूल 04नवंबर ; मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में गुरुवार देर रात बस और कार वाहन के बीच आमने-सामने से हुई टक्कर में दो बच्चों समेत 11 लोगों की मौत हो गई। कार में मजदूर सवार थे। यह हादसा झल्लार थाना क्षेत्र में हुआ। झल्लार थाने के प्रभारी दीपक पाराशर ने बताया कि बैतूल की तरफ से जा रही निजी बस और परतवाड़ा की तरफ से मजदूरों को लेकर आ रही कार के बीच आमने-सामने से टक्कर हो गई। घटना इतनी भीषण थी कि कार में सवार सभी लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
बैतूल एसपी सिमला प्रसाद ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि सभी लोग अमरावती के एक गांव में बैतूल के झल्लार से 20 दिन पहले मजदूरी करने गए थे, सभी लोग गुरुवार रात करीब 9 बजे अमरावती से झल्लार के लिए रवाना हुए थे, रात करीब सवा दो बजे का चालक को झपकी लगी और कार सीधे बस में जा घुसी। हादसा काफी भीषण था। सभी 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए हैं। कार की तस्वीर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि दुर्घटना काफी भयावह रही होगी।
बताया गया है कि पुलिस और स्थानीय लोगों ने 11 में से सात शव तुरंत निकाल लिए थे बाकी चार शवो को कार के हिस्से को काट कर निकालना पड़ा। झल्लार पुलिस ने सभी शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक मृतको की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

04 November, 2022

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सागर के बेलहरा एवं गुना के बीनागंज में भाईदूज पर आयोजित नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में संवाद किया ।
मध्यप्रदेश में बहनों के सशक्तीकरण की कोई भी योजना बंद नहीं होगी cm
शहडोल मै ड्यूटी पर शराब के नशे में राजस्व निरीक्षक को कलेक्टर ने निलंबित किय :
मेडिकल के लिए ले जाने के दौरान पैकरा अस्पताल से भाग गए
धार स्थित भोजशाला का सर्वे शुरू किया
मंदिर और मस्जिद को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा
विपक्षी दलों के नेता भाजपा के खिलाफ भ्रम फैलाने का कार्य करते हैं ; हितानंद जी
भारत के नवनिर्माण के लिए लोकसभा चुनाव जीतना महत्वपूर्ण
भाजपा सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाकर, राम मंदिर बनवाकर संकल्प पूरे किए ; प्रहलादसिंह पटेल
भारतीय जनता पार्टी कभी अपनी नीतियों से समझौता नहीं करती है।