Hindi News Portal
भोपाल

14 नवंबर को पूर्व सांसद स्वश्री कैलाश सारंग की पुण्यतिथि पर मातृ – पितृ भक्ति दिवस पर बुजुर्गों का सम्मान किया जायेगा

भोपाल 12 नवंबर 2022. भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य और पूर्व सांसद स्वश्री कैलाश सारंग की पुण्यतिथि और उनकी धर्मपत्नी स्व श्रीमती प्रसून सारंग जी की जयंती 14 नवंबर को नरेला विधानसभा क्षेत्र में मातृ – पितृ भक्ति दिवस के रूप में मनाया जायेगा | इस अवसर पर नरेला क्षेत्र के सभी वार्डों में बुजुर्गों का शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मान किया जायेगा| स्व श्री सारंग के चाहने वालों और कायस्थ महासभा द्वारा देश भर में उनकी पुण्यतिथि पर कार्यक्रम किये जायेंगे|

आज की पीढ़ी अपने माता-पिता के साथ-साथ सभी बुजुर्गों का सम्मान करना सीखें| इसी उद्देश्य को लेकर स्वश्री सारंग जी की पुण्यतिथि 14 नवंबर को मातृ-पितृ भक्ति दिवस मनाना जा रहा है| इस कार्यक्रम में बुजुर्गों का सम्मान किया जायेगा|

 सारंग ने बताया कि सारी पृथ्वी की प्रदक्षिणा करने से जो पुण्य होता है वही पुण्य माता की प्रदक्षिणा करने से हो जाता है और पिता का पूजन करने से सब देवताओं का पूजन हो जाता है, यह शास्त्रवचन है। उन्होंने कहा कि मातृ-पितृ भक्ति दिवस मनाने का उद्देश्य पीढ़ियों का सृजन करने वाले वरिष्ठों का सम्मान करना है।

मंत्री सारंग ने कहा कि पूज्य पिताजी ने बुजुर्गों को सम्मान देने के लिए पैतृक गाँव बरेली में वृद्धाश्रम खुलवाया था जो अभी भी संचालित हो रहा है| इस वृद्धाश्रम में ऐसे बुजुर्गों को रखा जाता है जो बेसहारा हों और वे ससम्मान अपने अंतिम पड़ाव को जी सकें |

सारंग ने कहा कि बुजुर्गों का सम्मान करने के संस्कार उन्हें अपने माता-पिता से ही मिले| वे चाहते हैं कि आज की पीढ़ी भी अपने माता-पिता के साथ-साथ सभी बुजुर्गों को सम्मान करना सीखें| इसी उद्देश्य को लेकर उन्होंने अपने पिताजी की पुण्यतिथि और माता जी की जयंती 14 नवंबर को मातृ-पितृ भक्ति दिवस मनाना शुरू किया है, जिस पर बुजुर्गों का सम्मान किया जायेगा|

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रवक्ता अजय श्रीवास्तव नीलू ने बताया कि कायस्थ महासभा द्वारा भी महासभा के संस्थापक सदस्य स्व कैलाश नारायण सारंग जी की पुण्यतिथि पर

प्रदेश- देशभर में उनके चाहने वालों द्वारा और कायस्थ महासभा द्वारा विभिन्न स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रम किये जायेंगे| इस अवसर पर देशभर में समाज के बुजुर्गों का भी सम्मान किया जायेगा|

12 November, 2022

बीजेपी ने निर्वाचन आयोग से की दिग्विजय सिंह और उनके बेटे जयवर्धन सिंह शिकायत की
सामूहिक विवाह सम्मेलन का खर्च दिग्विजय के चुनावी खाते में जोड़ा जाए, आयोग से मांग की
कांग्रेस को बड़ा झटका, दिग्विजय सिंह के करीबी BJP में शामिल हुए
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया
कांग्रेस पार्टी की इमारत कुछ बुजुर्ग और जर्जर नेताओं के सहारे खड़ी है।; डॉ.नरोत्तम मिश्रा
कांग्रेस के नेताओं का विश्वास कांग्रेस पर नहीं रहा है
पीएम मोदी दो दिवसी प्रदेश मै प्रवास पर 24 को भोपाल में
प्रवास को लेकर भाजपा प्रदेश मुख्यालय में तैयारी
राहुल गांधी की तबीयत बिगड़ी, अंतिम समय पर सतना दौरा रद्द किया
जल्दी ही राहुल गांधी जनता से रूबरू होंगे