Hindi News Portal
14 December, 2024

कैम्पियन स्कूल के 53वां वार्षिक खेल महोत्सव का खेल और संस्कृति कार्यक्रम के साथ समापन

राजधानी भोपाल क प्रमुख स्कुल कैम्पियन स्कूल मै दो दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन किया गया । महोत्सव का 22 दिसंबर गुरुवार को समापन हुआ । अंतिम दिन प्रायमरी कक्षा के तीसरी से लेकर पाँचवीं तक के लगभग 1500 छात्र-छात्राएँ ने सेक रेस, लेमन और स्पून रेस, फलैट रेस, रिले रेस, जैसी विभिन्न प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया मै भाग लिया । इस अवसर कैम्पियन विद्यालय के प्राचार्य फादर डॉ. अथनस लकड़ा एस.जे. प्रधानध्यापिका सिस्टर मारिया लविटा और मुख्य अतिथि डॉ. शैलेन्द्र श्रीवास्तव आईपीएस (रिटा.) एवं ऑलंपियन एवं अर्जुन अवार्डी सैयद जलालउद्दीन रिजवी सहित उपस्थित थे।