कैम्पियन स्कूल के 53वां वार्षिक खेल महोत्सव का खेल और संस्कृति कार्यक्रम के साथ समापन
राजधानी भोपाल क प्रमुख स्कुल कैम्पियन स्कूल मै दो दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन किया गया । महोत्सव का 22 दिसंबर गुरुवार को समापन हुआ । अंतिम दिन प्रायमरी कक्षा के तीसरी से लेकर पाँचवीं तक के लगभग 1500 छात्र-छात्राएँ ने सेक रेस, लेमन और स्पून रेस, फलैट रेस, रिले रेस, जैसी विभिन्न प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया मै भाग लिया । इस अवसर कैम्पियन विद्यालय के प्राचार्य फादर डॉ. अथनस लकड़ा एस.जे. प्रधानध्यापिका सिस्टर मारिया लविटा और मुख्य अतिथि डॉ. शैलेन्द्र श्रीवास्तव आईपीएस (रिटा.) एवं ऑलंपियन एवं अर्जुन अवार्डी सैयद जलालउद्दीन रिजवी सहित उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना लाड़ली लक्ष्मी दिवस के रूप में मनाया गया 9 मई 15 मई तक विशेष अभियान
मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना काआज राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री निवास परिसर में लाडली लक्ष्मी दिवस के रुप में मनाया गया । इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बेटियों के सम्मान, मार्गदर्शन और संवाद करते हुए । उन्होंने लाड़ली लक्ष्मी बेटियो को टैग लाइन देते हुए कहा ।मैं भी लाड़ली हूं । उन्होने आगे कहा कि लाड़ली लक्ष्मी बेटियों का मेडिकल, आई.आई.टी., आईआईएम, विधि संस्थानों और अन्य प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश होने। पर उनकी फीस राज्य सरकार द्वारा भरी जाएगी। लाड़ली लक्ष्मी बेटियों के लिए प्रदेश में 9 से 15 मई की अवधि में शहर और पंचायतों में विशेष अभियान चलाया जाएगा।
सीएम शिवराज ने कहा कांग्रेस में बड़ा नेता बनने के लिए होड़ लगी हुई है और बड़ा कैसे बनें..
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल मै स्मार्ट पार्क मै अपने नियमित पौधा रोपण के बाद मीडिया से चर्चा मै कांग्रेस और प्रतिपक्ष नेता और कमलनाथ पर जमकर हमला बोला । उन्होने कहा कि यह बेहद ही शर्मनाक है कि रानी कमलापति के बारे में अपमान जनक बयान देने के बाद डॉक्टर गोविन्द सिंग माफी नहीं मांग रहे हैं । बल्कि उटपटांग बयान दे रहे हैं ।कमलनाथ जी भी अजब गजब है ।और वह भी गोविंद जी का समर्थन कर रहे हैं कि भाजपा अर्जी फर्जी नाम ढूंढ के ला रहे हैं । रानी कमलापति जी लाखों लाख हमारे भाई बहनों की जनजातियों की मध्य प्रदेश के नागरिकों की श्रद्धा की केंद्र है। कांग्रेस की मानसिकता देखिए पहले तो वो हमारे श्र्ध्दा केंद्रों का और हमारे पर जनजाति नायकों का आदिवासी नायक का अपमान करते हैं। उनको सिर्फ एक ही खानदान ही दिखता है । उसके अलावा कुछ दिखता नहीं है । और बाद में बेशर्मी से माननीय कमलनाथ जी भी बचाव कर रहे हैं और नेता प्रतिपक्ष नेता जी कह रहे हैं । कि मैं बड़ा नेता बन गया हूं । और कमलनाथ जी को यह लगता है कि कहीं वह छोटे न रह जाएं इसलिए छोटे मियां तो छोटे मियां, बड़े मियां सुभान अल्लाह।
0:09 / 0:50 मुख्यमंत्री लाड़ली बहन योजना
राहुल गांधी एक ऐसे नेता हैं जिनको ना तो राष्ट्र की जानकारी है । और ना ही राष्ट्रनीति कि। सीएम शिवराज ने कहते हुए कांग्रेस से सवाल किया
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल में आज अपने निवास पर पत्रकार वार्ता में कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी एक ऐसे नेता है ।जिनको ना तो राष्ट्र की जानकारी है और ना ही राष्ट्रनीति की ।राहुल गांधी जी देश संविधान से चलता है जुबान से नहीं चलता है । देश की जनता जानती है कांग्रेस देश के लिए समस्या है , राहुल गांधी है कोंग्रेस के लिए समस्या है ।राहुल गांधी कांग्रेस के लिए राहु बन गए हैं । पूरे देश में अमृत काल चल रहा है कांग्रेस में राहु काल चल रहा है ।
मुख्यमंत्री ने इन्दौर की पुलिस के किये गये नवाचार पर शुभकामना दी कमलनाथ से सवाल पुछ कर हमला बोला ।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज राजधानी भोपाल मै पौधा रोपण के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए। उन्होने देश के सबसे स्वच्छ शहर इन्दौर की पुलिस को नवाचार करने पर शुभकामना देते हुए बताया की ।कानून और व्यवस्था को और बेहतर बनाना सदैव हमारा लक्ष्य रहा है । अपराधी नेस्तनाबूद किए जाएं, इसमें हम लगे हैं और लगातार कड़े और बड़े फैसले भी ले रहे हैं। हमारा पुलिस विभाग भी अपराध रोकने और अपराधियों में भय पैदा करने के लिए भी नित नए नवाचार कर रहा है।इंदौर पुलिस ने अभी सिटीजन कॉप के साथ मिलकर एक ऐसी तकनीकी विकसित की है कि बायोमेट्रिक मशीन पर अंगूठा लगाते ही अपराधी का सारा रिकॉर्ड सामने आ जाएगा।