Hindi News Portal
13 February, 2025

42वी अखिल भारतीय दो दिवसीय गुलाब प्रदर्शनी का समापन,

राजधानी भोपाल के गुलाब उद्यान में दो दिवसीय 42 वी अखिल भारतीय गुलाब प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था । जिसका समापन रविवार को हुआ इस अवसर विभिन्न किस्मों के गुलाबों की प्रदर्शनी मै प्रस्तुत किया गया था। साथ-साथ ही पिछले साल के विजेता क्वीन और किंग रहे गुलाबों की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी । इस अवसर मंत्री भरत सिंह कुशवाहा ने कहा कि राज्य सरकार गुलाबों की उत्पादन पर विशेष जोर दे रही है । इससे ना सिर्फ सरकार को राजस्व मिलेगा बल्कि गुलाब लगाने वालों को भी आमदनी होगी