Hindi News Portal
23 March, 2025

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गणतंत्र दिवस व ज्ञान कीदेवी मां सरस्वती का पूजन हवन कर ।विद्या प्रारंभ संस्कार समारोह हुआ

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में 74वां गणतंत्र दिवस एवं ज्ञान की देवी मां सरस्वती का पूजन हवन कर बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । आज राजधानी भोपाल मै भी शिवाजी नगर स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में वसंत पंचमी के अवसर पर जिन बच्चो की विद्द्या प्रारम्भ होती है । उन बच्चो की एक शोभा यात्रा निकाली गई । जिनमै बडी संख्या में बच्चो के पालक और स्कुल स्टाप सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं स्कूल बैंड के साथ यात्रा मै शामिल हुए ।