Hindi News Portal
देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईटानगर में देश के पहला ग्रीनफीदल्ड हवाई अड्डा का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि विकास परियोजनाओं में अब देरी नहीं होती और किसी प्रकार की रूकावट नहीं आने दी जाती। उन्होंसने कहा कि सरकार ने परियोजनाओं के शिलान्याकस और उनके उद्घाटन की नई कार्य संस्कृकति शुरू की है। मोदी ने आज अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में डोनी पोलो हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंकने कहा कि सरकार ने सभी विकास परियोजनाओं को समय पर पूरा करना सुनिश्चित किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि परियोजनाओं में देरी करना और किसी प्रकार की बाधा उत्पनन्ना होने देना इस सरकार की कार्य संस्कृरति में नहीं आता। प्रधानमंत्री ने कहा कि सवेरे के समय इतनी बड़ी संख्यास में पूरे उत्सा ह के साथ लोगों का इस कार्यक्रम में शामिल होना, सरकार की नीतियों के समय पर और सुचारू रूप से कार्यान्वमयन का परिणाम है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह देश का पहला ग्रीनफीेल्डस हवाई अड्डा है। यहां सभी मौसम में सुचारू संचालन के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्धु कराई गई हैं। हवाई अड्डे का नाम डोनी पोलो यानी सूर्य और चन्द्र मा पर रखा गया है। श्री मोदी ने कहा कि पूर्वात्तोर क्षेत्र के दूरदराज के इलाकों तक भी बिजली पहुंचा दी गई है। उन्होंिने कहा कि इस क्षेत्र के निवासियों को इलाज के लिए आयुष्मा न भारत प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के अंतर्गत पांच लाख रुपये तक की सहायता उपलब्धत कराई जा रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बांस पूर्वोत्तार में जीविका का एक महत्वापूर्ण साधन है, औपनिवेशिक शासन के दौरान इस पर रोक लगा दी गई थी लेकिन अब ऐसे कानूनों को बदल दिया गया है। श्री मोदी ने स्पाष्टे किया कि अब किसान बांस की खेती कर सकते हैं और इसे बाजार में बेच सकते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्वोत्त र के 85 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के अंतर्गत सडकों का निर्माण किया गया है। उन्होंणने कहा कि क्षेत्र के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्माणन निधि योजना का लाभ भी मिल रहा है।
प्रधानमंत्री ने इस बात का भी उल्लेयख किया कि पूर्वोत्त र में बुनियादी ढांचे के विकास और सम्पकर्क में वृद्धि से यहां की पर्यटन अर्थव्यूवस्था् को किस प्रकार बढावा मिल रहा है। उन्हों ने कहा कि आज पूर्वोत्त र नई आशाओं और अवसरों की सुबह देख रहा है और आज का यह आयोजन विकास की दिशा में अग्रसर नये भारत का उदाहरण पेश करता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि डोनी पोलो हवाई अड्डा अरुणाचल प्रदेश का चौथा हवाई अड्डा है। उन्हों ने कहा कि संस्कृरति से लेकर कृषि तक और वाणिज्य से सम्प्र्क तक पूर्वोत्त र का विकास सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने 600 मेगावाट का कामेंग जल विद्युत केन्द्र भी राष्ट्रक को समर्पित किया।
मुख्यिमंत्री पेमा खांडू ने कहा कि इस हवाई अड्डे से ईटानगर तक सुचारू संपर्क स्थायपित हो सकेगा। इससे व्या पार तथा पर्यटन को बढावा मिलेगा और राज्य की अर्थव्य वस्थाक पर सकारात्मसक प्रभाव पडेगा।

 

19 November, 2022

झारखंड को भ्रष्टाचार और जंगल राज की आग में झोंकने वालों को सजा देने के लिए जनता हमें आशीर्वाद दे - पीएम मोदी
भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा और अर्जुन मुंडा की जीत के लिए वोट मांगे।
रायबरेली मै राहुल गांधी ने सोनिया और प्रियंका गांधी के साथ अपना नामांकन दाखिल किया
राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे रॉबर्ट वाड्रा और बडी संख्या मै समर्थक भी मौजूद रहे
आम तौर पर गैर-जमानती वारंट जारी नहीं किये जा सकते : सुप्रीम कोर्ट
किसी व्यक्ति की स्वतंत्रता को तब तक प्रतिबंधित नहीं किया जाना चाहिए
चुनाव ड्यूटी से गैरहाजिर रहने वाले चुनाव स्टाफ पर एफआईआर दर्ज होगी - जिला चुनाव अधिकारी
धारा 134 अधीन एफआईआर और विभागीय कार्रवाई को लेकर फटकार लगाई
देश को लिखित में गारंटी दें कि… PM मोदी ने कांग्रेस को दे 3 चुनौतियां डाली ये
कांग्रेस के शहजादे आजकल माथे पर संविधान रखकर नाच रहे हैं।