Hindi News Portal
राजनीति

नरेंद्र मोदी की 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए बीजेपी पदाधिकारियों के साथ बैठक

नई दिल्ली , 05 दिसंबर । देशभर में अगल-अगल राज्यों में चुनाव हो रहे हैं और कल दिल्ली में नगर निगम चुनाव थे और आज गुजरात में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अमित शाह ने वोट अपना डाला। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2024 लोकसभा की तैयारियों पर चर्चा के लिए भारतीय जनता पार्टी के दो दिवसीय राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ बैठक करने बीजेपी पार्टी मुख्यालय पहुंचे हैं। बैठक में लोकसभा चुनाव के साथ अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा की जाएगी। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी गुजरात विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में मतदान करने के बाद दिल्ली भाजपा पार्टी कार्यालय आकर बैठक का शुभारंभ करेंगे। इसमें राष्ट्रीय पदाधिकारियों के अलावा पार्टी की प्रदेश इकाइयों के अध्यक्ष और महासचिव भी शिरकत करेंगे। बैठक की अध्यक्षता भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। बैठक में पार्टी की भविष्य की रणनीति पर विचार-विमर्श होगा। साथ ही राज्य विधानसभा चुनावों के अगले दौर की तैयारियों का जायजा लिया जाएगा और चल रही विभिन्न संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी। पार्टी के नेता सालभर संगठनात्मक कार्यों में लगे रहते हैं और यह बैठक जायजा लेने की कवायद के तौर पर काम करेगी। पार्टी ने 2019 लोकसभा चुनावों में हारी सीटों पर अपने केंद्रीय मंत्रियों को तैनात किया है ताकि 2024 के चुनावों में जीत हासिल की जा सके।

मिली सूत्र के अनुसार आज से शुरू होने वाली भाजपा पदाधिकारियों की बैठक के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री मोदी कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे। वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इसकी अध्यक्षता करेंगे। इसके साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी इस बैठक में हिस्सा ले सकते हैं। बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों के साथ ही 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति पर भी मंथन किया जाएगा। दो दिनों तक चलने वाली इस राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में आगामी राज्य विधानसभा चुनावों और 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति पर विचार विमर्श और मंथन किया जाएगा।भाजपा मुख्यालय में होने वाली इस दो दिवसीय बैठक में जिन राज्यों में हाल ही में चुनाव संपन्न हुए हैं उन राज्यों की चुनाव संबंधी रिपोर्ट पर भी चर्चा होगी। गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव प्रभारी अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे वहीं, इस बैठक में दिल्ली के प्रभारी भी एमसीडी चुनाव से जुड़ी अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे। गौरतलब है कि अगले साल यानी 2023 में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, कर्नाटक, त्रिपुरा, मिजोरम, मेघालय, नागालैंड जैसे राज्यों में चुनाव होना है। इन चुनावों को लेकर भाजपा ने अभी से अपनी तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है। इस बैठक में शामिल होने के लिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा पार्टी कार्यालय पहुंचे हैं। दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में पार्टी महासचिवों की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा की अध्यक्षता में शुरू हो चुकी है।

05 December, 2022

जदयू प्रवक्ता ने तेजस्वी ‘ट्विटर बबुआ’ को बताया, उन्होंने कहा- उनसे केवल नकारात्मक सोच की अपेक्षा
प्रदेश में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं, लेकिन तेजस्वी यादव को कोई जानकारी ही नहीं है।
झूठ की दुकान है कांग्रेस और उनके नेता राहुल गांधी 70 सालों तक अड़ंगे लगाए, गरीबी दूर नहीं कर पाए, अब जनता से झूठ बोल रहे हैं; डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री ने पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया
शिवराज सिंह चौहान ने आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ से पहले चिंतामन गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना कर खुशहाली की कामना की।
मैं सौभाग्यशाली भाई हूं बहनें पसीने की कमाई मुझे चुनाव लड़ने दे रही हैं अंतिम सांस तक जनता की सेवा करूंगा ; शिवराज
भोपाल में 8 वर्षीय बच्ची के साथ हुआ अमानवीय कृत्य मप्र को शर्मसार करने वाली घटना-मुकेश नायक
दोषी को कठोर दंड दिया जाए, और किसी निर्दोष व्यक्ति को परेशान ना किया जाए।
टीवी सीरियल अनुपमा’ की मशूहर अभिनेत्री रुपाली गांगुली BJP में शामिल ।
PM मोदी के बताए रास्ते पर चलकर देश की सेवा करूंगी