Hindi News Portal
राजनीति

गुजरात की जनता विकास के मूलमंत्र पर प्रचंड जीत दी है : नड्डा

नई दिल्ली, 08 दिसंबर ; भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने गुजरात हिमाचल और दिल्ली एमसीडी चुनाव में लगे सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करते हुए कहा कि गुजरात के रिजल्ट को देखते हुए तो आजाद भारत में गुजरात विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को ऐसी जीत नहीं मिली है जो भारतीय जनता पार्टी को मिली है।
जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि इस प्रचंड एतिहासिक जीत ने स्पष्ट कर दिया है कि जिसका नीवं नरेन्द्र मोदी ने रखा है वह है विकासवाद। विकास की कहानी है। सबका साथ सबका विकास मूलमंत्र को लेकर प्रधानमंत्री ने गुजरात की जनता एवं देश की जनता की सेवा की है उससे गुजरात में प्रचंड जीत मिली है। जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी गरीबों , शोषितो और वंचितों के लिए नीतियों, कार्यक्रमों , उनके आंसुओं को पोछने का काम किया।,उनके घर में अच्छा षौचालय हो जाए। यह परिवर्तन लाकर दिखाया। गरीब के घर में बिजली मिले,24 घंटे। दो वक्त की रोटी मिले। विकास करने के लिए उन्हें षिक्षा की व्यवस्था हो। महिलाओं, युवाओं की चिंता और किसानों को आगे बढ़ने का मौका दिया। जैसे आपने विकास में सारे रिकर्ड तोड़े वैसे ही गुजरात की जनता ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए।
नड्डा ने कहा कि गुजरात में 52.5 प्रतिषत वोट मिला और 156 सीटों पर जीत हासिल किए। कांग्रेस ने पिछले चुनाव में 41.4 प्रतिषत वोट हासिल किया था जो इस बार घटकर 27.10 प्रतिषत पर आ गया।

एक तरीके से वषवाद, परिवारवाद और उनकी अकर्मण्यता आदि सब मिलाकर उनकी ऐसी स्थिति बना दिया है। एक नयी पार्टी आयी जो गुजरात का अपमान करने के लिए। उनके नेता एक पेपर लेकर आए और भविष्यवाणी करने लगे कि गुजरात में उनकी सरकार आ रही है। ऐसा गैर जिम्मेदार नेता जो जनता को गुमराह करता है। ऐसे नेता को जनता से माफी मांगनी चाहिए।
जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि दूसरा रिकॉर्ड उस नेता ने तोड़ा कि वह बोर्ड लेकर चलता है कि वह कट्टर ईमानदार है और इसी वजह से बोर्ड लेकर चलते हैं। जिनको बोर्ड लेकर चलने की जरूरत पड़ जाए तो समझ सकते है कि कितने ईमानदार है। हिमाचल प्रदेश की जनता को बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने बहुत काम किए। उन्हे यह भी बताना चाहता हूं कि राज जरूर बदला किन्तु रिवाज भी बदला।पहले पार्टियां बदलती थी तो 5 प्रतिशत से ज्यादा उनकी वोट प्रतिशत गिरता था। यह ठीक है कि हमारी सरकार नहीं बनी। किन्तु हमारे वोट प्रतिषत में एक प्रतिशत से भी कम वोट गिरा है। जो लगभग 0.9 है। कार्यकर्त्ताओं को बधाई देता हूं और सरकार में आने वाली पार्टी का स्वागत करता हूं। वे अच्छे काम में जूते और अच्छे से काम करें और हम लोग भी उनका साथ देंगे। एक अच्छे विपक्ष की भूमिका निभाते हुए हिमाचल की जनता की चिंता भी करता रहूंगा।
पंजाब में उनकी सरकार है और हिमाचल में 67 में से 67 सीटो पर जमानत जब्त हो गयी। और अनेक सीटों पर नोटा से भी कम वोट मिले। दिल्ली की जनता ने बहुत मेहनत की है और उनका अभिनंदन करता हूं। दिल्ली सरकार ने 33 हजार करोड़ रूप्ए एमसीडी को नहीं दिया। 720 करोड़ रूप्ए स्वास्थ्य के लिए देना था वह भी नहीं दियध। 450 करोड़ रूप्ए शिक्षा पर खर्च होना था एमसीडी को वह भी राशि नहीं दिया।
जो दिल्ली के हितकारी कहते हैं।इन सबके बावजूद हमारे कार्यकर्त्ताओं ने एक शानदार ढंग से चुनाव लड़ा और अच्छा प्रदर्शन किया।
बिहार के कुढ़नी में उप चुनाव जीते। जदयू हमसे अलग हटी और महागठबंधन में गयी और इस महागठबंधन को हराते हुए दूसरी बार भाजपा ने जीता हासिल किया। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में उन्नत प्रदेश और बिहार में अब मैथेमैटिक्स नहीं चलता है बल्कि केमस्टी चलता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हमलोगों को एक दिशा निर्देश और मार्गदर्शन देते हैं।

08 December, 2022

जदयू प्रवक्ता ने तेजस्वी ‘ट्विटर बबुआ’ को बताया, उन्होंने कहा- उनसे केवल नकारात्मक सोच की अपेक्षा
प्रदेश में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं, लेकिन तेजस्वी यादव को कोई जानकारी ही नहीं है।
झूठ की दुकान है कांग्रेस और उनके नेता राहुल गांधी 70 सालों तक अड़ंगे लगाए, गरीबी दूर नहीं कर पाए, अब जनता से झूठ बोल रहे हैं; डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री ने पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया
शिवराज सिंह चौहान ने आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ से पहले चिंतामन गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना कर खुशहाली की कामना की।
मैं सौभाग्यशाली भाई हूं बहनें पसीने की कमाई मुझे चुनाव लड़ने दे रही हैं अंतिम सांस तक जनता की सेवा करूंगा ; शिवराज
भोपाल में 8 वर्षीय बच्ची के साथ हुआ अमानवीय कृत्य मप्र को शर्मसार करने वाली घटना-मुकेश नायक
दोषी को कठोर दंड दिया जाए, और किसी निर्दोष व्यक्ति को परेशान ना किया जाए।
टीवी सीरियल अनुपमा’ की मशूहर अभिनेत्री रुपाली गांगुली BJP में शामिल ।
PM मोदी के बताए रास्ते पर चलकर देश की सेवा करूंगी