Hindi News Portal
राजनीति

जो अपनी पार्टी को नहीं जोड़ सकते वो भारत जोडऩे चले हैं ; वसुंधरा राजे

जयपुर ,16 दिसंबर; पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे ने कहा है कि राहुल गांधी को तो राजस्थान के लोगों को मुँह दिखाने का भी हक़ नहीं है। वे भारत जोडऩे वाले नहीं वादा तोडऩे वाले है। वे पहले किसानों का 10 दिन में सम्पूर्ण कर्ज माफ़ करने का वादा पूरा करते फिर यहाँ आते नही है । ऐसे ही उन्होंने कहा था कि जो जनता की सुनवाई नहीं करेगा,चाहे कितना ही बड़ा नेता क्यों न हो,उसे सरकार से बाहर कर दूँगा। यहाँ तो मंत्रियों और विधायकों की भी सुनवाई नही हो रही। जनता तो दूर की बात है। जो राजस्थान में अपनी पार्टी को नहीं जोड़ सकते वो भारत जोडऩे चले है। अपने सरकारी आवास पर मीडिया से बात चीत में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कह रहे है कि राजस्थान कांग्रेस में कोई क्लेस नहीं है।क्लेस नहीं होता तो वे होटलों में क्यों बंद रहते।
कांग्रेस सरकार भूली जन सेवा का फर्ज , आम व्यक्ति पर 87 हजार का कर्ज
गहलोत सरकार के 4 साल पूर्ण होने पर उन्होंने कहा है कि अशोक गहलोत सरकार प्रदेश के विकास और जनता की सेवा का अपना फज़ऱ् भूल गई। सरकार का कार्यकाल पूरा होने तक प्रदेश के हर व्यक्ति पर कऱीब 87 हज़ार का कर्ज़ हो जायेगा। जो राजस्थान के इतिहास में अब तक का सर्वाधिक है। हमारी सरकार की जीवनदायिनी योजना ईआरसीपी को गहलोत सरकार ने विवादास्पद बना दिया।
श्रीमती राजे ने कहा कि इतने कज़ऱ् के बावजूद इस सरकार के 4 साल में विकास का अकाल ही रहा।लोग मूल भूत सुविधाओं के लिए तरसते रहे,सरकार में बैठे लोग कुर्सी के लिए झगड़ते रहे। अपनी ग़लतियाँ छिपाने के लिए विश्व के लोकप्रिय नेता मोदी जी को कोसते रहे। जो प्रदेश हमारे समय में तरक़्क़ी की क़तार में सबसे आगे था,वह आज पिछड़े राज्यों की लाइन में है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की 4 साल में प्रगति तो हुई है,लेकिन भ्रष्टाचार में,महिला और दलित उत्पीडऩ में,गैंग वार और गैंग रेप में,बेरोजग़ारी और गऱीबी में,पेट्रोल डीज़ल और बिजली की क़ीमतों में। सरकार की संवेदनशीलता,देखिए, सरकार 4 साल के जश्न में,मुख्यमंत्री जी का गृह जि़ला गहरे जख़़्म में।
श्रीमती राजे ने कहा है कि गहलोत सरकार में बेरोकटोक धर्म परिवर्तन हुआ। देवी-देवताओं का अपमान किया जा रहा है।किसानों को कृषि कनेक्शन नहीं मिल रहे। केन्द्र सरकार और हमारी सरकार की योजनाओं का नाम बदल दिया गया।सच तो यह है कि राजस्थान में योजनाएँ नहीं,सरकार बदली है।
उन्होंने कहा कि उप चुनाव की हार से आम चुनाव का भविष्य तय नहीं हो जाता। जीत के सारे रेकोर्ड तोड़ेंगे।चेहरे के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो भी होगा अच्छा होगा। भाजपा एक मुख,एक जुट और एक मत होकर चुनाव लड़ेगी और अभूतपूर्व जीत हासिल करेगी।
00

16 December, 2022

जदयू प्रवक्ता ने तेजस्वी ‘ट्विटर बबुआ’ को बताया, उन्होंने कहा- उनसे केवल नकारात्मक सोच की अपेक्षा
प्रदेश में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं, लेकिन तेजस्वी यादव को कोई जानकारी ही नहीं है।
झूठ की दुकान है कांग्रेस और उनके नेता राहुल गांधी 70 सालों तक अड़ंगे लगाए, गरीबी दूर नहीं कर पाए, अब जनता से झूठ बोल रहे हैं; डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री ने पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया
शिवराज सिंह चौहान ने आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ से पहले चिंतामन गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना कर खुशहाली की कामना की।
मैं सौभाग्यशाली भाई हूं बहनें पसीने की कमाई मुझे चुनाव लड़ने दे रही हैं अंतिम सांस तक जनता की सेवा करूंगा ; शिवराज
भोपाल में 8 वर्षीय बच्ची के साथ हुआ अमानवीय कृत्य मप्र को शर्मसार करने वाली घटना-मुकेश नायक
दोषी को कठोर दंड दिया जाए, और किसी निर्दोष व्यक्ति को परेशान ना किया जाए।
टीवी सीरियल अनुपमा’ की मशूहर अभिनेत्री रुपाली गांगुली BJP में शामिल ।
PM मोदी के बताए रास्ते पर चलकर देश की सेवा करूंगी