Hindi News Portal
राजनीति

युवा मोर्चा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर 57 जिलों में भाषण प्रतियोगिता

भोपाल। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा प्रदेश के 57 संगठनात्मक जिलों में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बिट्टन मार्केट स्थित बापू की कुटिया में प्रतियोगिता आयोजित की गई थी । इस अवसर पर युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने वक्ताओं का उत्साहवर्धन किया।
वैभव पंवार ने बताया कि श्रद्धेय अटल जी की जयंती पर युवा मोर्चा ने 57 संगठनात्मक जिलों में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। पूरे प्रदेश में 2500 से अधिक युवा वक्ताओं ने अपने विचार रखे। प्रतियोगिता के लिए वक्ताओं को 4 विषय दिए गए थे जिसमें प्रत्येक वक्ता ने एक विषय का चयन कर अपने विचार रखे।

-श्री नरेंद्र मोदी जी का डिजिटल इंडिया गुड गवर्नेंस पर जोर देता है।
-भारत 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर है।
-समय की मांग: मुफ्तखोरी की राजनीति से विकास की राजनीति की ओर स्थानांतरण।
-श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार का ध्यान युवाओं को सशक्त बनाने पर केंद्रित है।

प्रत्येक जिले के तीन विजेता प्रदेश स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में भाग लेंगे
उन्होंने कहा कि जनता से संवाद करने के लिए अटल जी की प्रखर वाक्पटुता देश के लिए एक प्रेरणा रही है और भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा 'अटल डिबेटिंग क्लब' के माध्यम से उनकी विरासत का सम्मान करने का प्रयास किया जा रहा है। आगामी समय में भी इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित की जायगी ।

पंवार ने बताया कि प्रथम चरण के बाद प्रत्येक जिले से 3 विजेता प्रदेश स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेंगे जिसका आयोजन 5 जनवरी से पहले किया जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम तीन विजेता वक्ताओं को 12 जनवरी को सम्मानित किया जाएगा।

25 December, 2022

जदयू प्रवक्ता ने तेजस्वी ‘ट्विटर बबुआ’ को बताया, उन्होंने कहा- उनसे केवल नकारात्मक सोच की अपेक्षा
प्रदेश में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं, लेकिन तेजस्वी यादव को कोई जानकारी ही नहीं है।
झूठ की दुकान है कांग्रेस और उनके नेता राहुल गांधी 70 सालों तक अड़ंगे लगाए, गरीबी दूर नहीं कर पाए, अब जनता से झूठ बोल रहे हैं; डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री ने पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया
शिवराज सिंह चौहान ने आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ से पहले चिंतामन गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना कर खुशहाली की कामना की।
मैं सौभाग्यशाली भाई हूं बहनें पसीने की कमाई मुझे चुनाव लड़ने दे रही हैं अंतिम सांस तक जनता की सेवा करूंगा ; शिवराज
भोपाल में 8 वर्षीय बच्ची के साथ हुआ अमानवीय कृत्य मप्र को शर्मसार करने वाली घटना-मुकेश नायक
दोषी को कठोर दंड दिया जाए, और किसी निर्दोष व्यक्ति को परेशान ना किया जाए।
टीवी सीरियल अनुपमा’ की मशूहर अभिनेत्री रुपाली गांगुली BJP में शामिल ।
PM मोदी के बताए रास्ते पर चलकर देश की सेवा करूंगी