Hindi News Portal
देश

बीएसएफ ने 29 कश्मीरी बच्चों को भारत दर्शन यात्रा पर रवाना किया

नई दिल्ली 11 जनवरी : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों के 29 बच्चों को भारत दर्शन के लिए भेजा है। इनमें 22 लड़के और 7 लड़कियां शामिल हैं। ये शैक्षिक-सह-प्रेरक भारत दर्शन है, जिसमें सभी बच्चे और एक शिक्षक मिलकर शांति और राष्ट्रीय एकता का संदेश देंगे। साथ ही देश की दूसरी संस्कृति से भी रूबरू होंगे।
बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि कश्मीर घाटी के सुदूर सीमावर्ती इलाकों के बच्चों के भारत दर्शन दौरे को हरि झंडी दिखाई गई है। 7 दिनों का यह दौरा होगा। इस ग्रुप में 29 बच्चे हैं, जिनमें 22 लड़के और 7 लड़कियां शामिल हैं। विनम्र पृष्ठभूमि के इन छात्रों का चयन सुदूर सीमावर्ती क्षेत्रों से किया गया है। बीएसएफ ने युवा कश्मीरी छात्रों के लिए गर्मजोशी से विदाई का आयोजन किया।
बीएसएफ ने बताया कि 7 दिनों के दौरे के दौरान, यह समूह मुंबई और उसके आसपास के सभी प्रमुख पर्यटक आकर्षणों का दौरा करेगा, जैसे गेटवे ऑफ इंडिया, नेहरू साइंस सेंटर, मरीन ड्राइव, जहांगीर आर्ट गैलरी, हाजी अली दरगाह, भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र शामिल है। एक अधिकारी ने बताया कि इन यात्राओं का उद्देश्य युवाओं को हमारे देश की विभिन्न संस्कृतियों, रीति-रिवाजों और लोकाचारों से परिचित कराना है।
बीएसएफ ने कहा कि वो इस वर्ष के दौरान 5 भारत दर्शन टूर आयोजित करने जा रहा है, जिसमें कश्मीर घाटी से कुल 105 छात्र भाग लेंगे। ये दौरे युवाओं को एक व्यापक परिप्रेक्ष्य विकसित करने, अवलोकन के माध्यम से उनकी समझ और ज्ञान में सुधार करने और उन्हें देश के अन्य हिस्सों में उपलब्ध शैक्षणिक और व्यावसायिक अवसरों के बारे में जागरूक करने के लिए प्रेरित करने में मदद करेंगे।
जानकारी के अनुसार सीमावर्ती समुदाय और युवाओं के साथ जुडऩे के अपने प्रयासों के तहत, बीएसएफ कश्मीर ने अब तक कई भारत दर्शन दौरों के माध्यम से कश्मीर घाटी के दूरदराज के इलाकों से 1100 युवाओं को देश के विभिन्न हिस्सों में भेजा है

11 January, 2023

रायबरेली मै राहुल गांधी ने सोनिया और प्रियंका गांधी के साथ अपना नामांकन दाखिल किया
राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे रॉबर्ट वाड्रा और बडी संख्या मै समर्थक भी मौजूद रहे
आम तौर पर गैर-जमानती वारंट जारी नहीं किये जा सकते : सुप्रीम कोर्ट
किसी व्यक्ति की स्वतंत्रता को तब तक प्रतिबंधित नहीं किया जाना चाहिए
चुनाव ड्यूटी से गैरहाजिर रहने वाले चुनाव स्टाफ पर एफआईआर दर्ज होगी - जिला चुनाव अधिकारी
धारा 134 अधीन एफआईआर और विभागीय कार्रवाई को लेकर फटकार लगाई
देश को लिखित में गारंटी दें कि… PM मोदी ने कांग्रेस को दे 3 चुनौतियां डाली ये
कांग्रेस के शहजादे आजकल माथे पर संविधान रखकर नाच रहे हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामदेव से माफीनामे की ओरिजिनल कॉपी मांगी ।
कोर्ट ने पतंजलि के खिलाफ कार्रवाई न करने पर उत्तराखंड सरकार को भी फटकार लगाई।