Hindi News Portal
देश

सुप्रीम कोर्ट के फैसलों की प्रति अब हर भाषा में मिलेगी PM मोदी ने शेयर किया CJI चंद्रचूड़ का वीडियो

नई दिल्ली 22 जनवरी : सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वीडियो शेयर की है। जिसमें प्रधानमंत्री वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी देते हैं। चीफ जस्टिस एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि न्यायपालिका को भाषाई स्तर पर काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वह जिन लोगों के लिए काम कर रहे हैं उन लोगों तक पहुंचने के लिए हमे उन्ही की भाषा में जानकारी देनी होगी। ऐसा न करने से लोगों तक जानकारी नहीं पहुंचे गई। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसा हुआ तो इससे कई लोगों को मदद मिलेगी।
वहीं सुप्रीम कोर्ट के फैसलों की प्रति अब जल्द ही हिंदी समेत देश की कई भाषाओं में मुहैया कराई जाएगी। इससे लोगों को अपनी भाषा में अदालत के फैसले की जानकारी मिलेगी। चंद्रचूड़ ने कहा कि हमारा अगला उद्देश्य सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट की कॉपियों को हर भारतीय की भाषा में उस तक पहुंचाना है। इस दौरान उन्होंने जानकारियों के लोगों तक नहीं पहुंचने और लैंग्वेज बैरियर पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि जब तक हम अपने नागरिकों से उस भाषा में बात नहीं करेंगे जो कि वह समझते हैं, तब तक हम जो कर रहे हैं वह 99 प्रतिशत लोगों तक नहीं पहुंच पाएगा।

22 January, 2023

चुनाव की बीच अमित शाह का बड़ा ऐलान अंतिम चरण से पहले CAA के तहत जारी होगी पहली नागरिकता
शरणार्थियों को भारत की नागरिकता पाने के लिए आवेदन करना होगा
झारखंड को भ्रष्टाचार और जंगल राज की आग में झोंकने वालों को सजा देने के लिए जनता हमें आशीर्वाद दे - पीएम मोदी
भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा और अर्जुन मुंडा की जीत के लिए वोट मांगे।
रायबरेली मै राहुल गांधी ने सोनिया और प्रियंका गांधी के साथ अपना नामांकन दाखिल किया
राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे रॉबर्ट वाड्रा और बडी संख्या मै समर्थक भी मौजूद रहे
आम तौर पर गैर-जमानती वारंट जारी नहीं किये जा सकते : सुप्रीम कोर्ट
किसी व्यक्ति की स्वतंत्रता को तब तक प्रतिबंधित नहीं किया जाना चाहिए
चुनाव ड्यूटी से गैरहाजिर रहने वाले चुनाव स्टाफ पर एफआईआर दर्ज होगी - जिला चुनाव अधिकारी
धारा 134 अधीन एफआईआर और विभागीय कार्रवाई को लेकर फटकार लगाई