Hindi News Portal
देश

प्रधानमंत्री ने 11 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 20 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल किया लॉन्च

बेंगलुरू 06 फरवरी,; प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के चुनिंदा पेट्रोल पंपों पर जैव ईंधन के उपयोग को बढ़ाने के कार्यक्रम के तहत 20 प्रतिशत इथेनॉल के साथ मिश्रित पेट्रोल की शुरूआत की। कार्यक्रम का उद्देश्य उत्सर्जन और विदेशों पर निर्भरता को कम करना है। अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल पेट्रोल में 10 फीसदी इथेनॉल मिलाया जाता है और 2025 तक एथेनॉल की मात्रा को दोगुना करने का लक्ष्य है।
प्रधानमंत्री मोदी ने 20 फीसदी इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल लॉन्च करने के बाद कहा कि 2014 में पेट्रोल में इथेनॉल का इस्तेमाल 1.5 फीसदी से बढ़ाकर 10 फीसदी कर दिया गया है और अब यह बढ़कर 20 फीसदी हो गया है।
सबसे पहले देश के 15 शहरों को कवर किया जाएगा और आने वाले दो वर्षों में पूरे देश में 20 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल पंपों का विस्तार किया जाएगा। ईंधन आयात में 10 फीसदी की कमी कर देश ने 54,894 करोड़ रुपए की बचत की।
इथेनॉल-20 (20 प्रतिशत इथेनॉल के साथ पेट्रोल) 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 84 पेट्रोल पंपों पर उपलब्ध होगा।
केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि भारत ने जून 2022 के दौरान पांच महीने पहले पेट्रोल में 10 प्रतिशत एथेनॉल का सम्मिश्रण हासिल किया था और अब 20 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल निर्धारित समय से पहले पायलट आधार पर वितरित किया जाता है।

07 February, 2023

झारखंड को भ्रष्टाचार और जंगल राज की आग में झोंकने वालों को सजा देने के लिए जनता हमें आशीर्वाद दे - पीएम मोदी
भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा और अर्जुन मुंडा की जीत के लिए वोट मांगे।
रायबरेली मै राहुल गांधी ने सोनिया और प्रियंका गांधी के साथ अपना नामांकन दाखिल किया
राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे रॉबर्ट वाड्रा और बडी संख्या मै समर्थक भी मौजूद रहे
आम तौर पर गैर-जमानती वारंट जारी नहीं किये जा सकते : सुप्रीम कोर्ट
किसी व्यक्ति की स्वतंत्रता को तब तक प्रतिबंधित नहीं किया जाना चाहिए
चुनाव ड्यूटी से गैरहाजिर रहने वाले चुनाव स्टाफ पर एफआईआर दर्ज होगी - जिला चुनाव अधिकारी
धारा 134 अधीन एफआईआर और विभागीय कार्रवाई को लेकर फटकार लगाई
देश को लिखित में गारंटी दें कि… PM मोदी ने कांग्रेस को दे 3 चुनौतियां डाली ये
कांग्रेस के शहजादे आजकल माथे पर संविधान रखकर नाच रहे हैं।