Hindi News Portal
राजनीति

दोहरे चरित्र के लिए कमलनाथ प्रदेश की जनता से माफी मांगे : विष्णुदत्त शर्मा

भोपाल। 13 फरवरी : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने सोमवार को प्रदेश कार्यालय में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कमलनाथ जी बागेश्वर धाम दर्शन कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उन्हीं के नेता प्रतिपक्ष गोविन्द सिंह बागेश्वर धाम के ऊपर आरोप लगा रहे है। क्या कमलनाथ जी कांग्रेस अध्यक्ष के नाते बागेश्वर धाम के संबंध में नेता प्रतिपक्ष द्वारा दिए गए बयान को लेकर प्रदेश की जनता से माफी मांगेगे ? शर्मा ने कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस के नेताओं के दोहरे चरित्र और कांग्रेस की दोगली प्रवृत्ति को भलीभांति जानती है। प्रदेश की जनता कमलनाथ जी से पूछना चाहती है कि क्या वह इस दोहरे चरित्र के लिए माफी मांगेंगे।
कमलनाथ को 15 महीने की कांग्रेस सरकार के कृत्य याद आ रहे हैं
प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा अवैध खनन के संबंध में दिए गए बयान पर कहा कि कमलनाथ जी कह रहे हैं कि पन्ना में अवैध खनन हो रहा है। मैं उनसे पूछता हूं कि अवैध खनन करते हुए पकड़ा कौन गया ? और किसके ऊपर कार्यवाही हुई ? अवैध उत्खनन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जो उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते हैं, वहीं पकड़े जाते है। कमलनाथ जी को अपने दल को नेताओं की तरफ जरूर देखना चाहिए जो कि अवैध उत्खनन में लिप्त है। श्री शर्मा ने कहा कि जब प्रदेश में 15 महीने कांग्रेस का शासनकाल रहा तब कमलनाथ जी ने जो बंदरबांट किए और अवैध उत्खनन हुए, उन्हें वहीं याद आते हैं। उन्होने कहा कि कमलनाथ जी यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार है किसी भी जिले में अवैध उत्खनन होगा तो कार्यवाही होगी।
कांग्रेस नेताओं को दिन में तारे दिखाई दे रहे
विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि कांग्रेस नेता, नीति और नेतृत्व विहीन हैं। जिस तरह भारतीय जनता पार्टी ने नगरीय निकाय, ग्रामीण निकाय में जीत हासिल की है, कांग्रेस पूरी तरह साफ हो चुकी है। उन्होंने कहा कि जब कहीं कुछ बचता नहीं है और राजनैतिक जमीन खिसक जाती है तो रोज सपने दिखाई देते हैं और दिन में तारे दिखाई देने लगते है। ठीक ऐसी ही हालत कमलनाथ जी, अजय सिंह और न जाने कितने कांग्रेस नेताओं की हो गयी है। कांग्रेस में सभी नेता खुद को भावी मुख्यमंत्री बताने में लगे हैं। कांग्रेस नेता सपनों के संसार में जी रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में 15-20 मुख्यमंत्री बनने की तैयारी कर रहे हैं।

13 February, 2023

जदयू प्रवक्ता ने तेजस्वी ‘ट्विटर बबुआ’ को बताया, उन्होंने कहा- उनसे केवल नकारात्मक सोच की अपेक्षा
प्रदेश में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं, लेकिन तेजस्वी यादव को कोई जानकारी ही नहीं है।
झूठ की दुकान है कांग्रेस और उनके नेता राहुल गांधी 70 सालों तक अड़ंगे लगाए, गरीबी दूर नहीं कर पाए, अब जनता से झूठ बोल रहे हैं; डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री ने पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया
शिवराज सिंह चौहान ने आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ से पहले चिंतामन गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना कर खुशहाली की कामना की।
मैं सौभाग्यशाली भाई हूं बहनें पसीने की कमाई मुझे चुनाव लड़ने दे रही हैं अंतिम सांस तक जनता की सेवा करूंगा ; शिवराज
भोपाल में 8 वर्षीय बच्ची के साथ हुआ अमानवीय कृत्य मप्र को शर्मसार करने वाली घटना-मुकेश नायक
दोषी को कठोर दंड दिया जाए, और किसी निर्दोष व्यक्ति को परेशान ना किया जाए।
टीवी सीरियल अनुपमा’ की मशूहर अभिनेत्री रुपाली गांगुली BJP में शामिल ।
PM मोदी के बताए रास्ते पर चलकर देश की सेवा करूंगी