Hindi News Portal
स्वास्थ

भीतरगांव में हार्ट अटैक से हुई सात लोगों की मौत, गांव में दहशत

रायबरेली 23 फरवरी ;खीरों क्षेत्र के भीतर गांव में मंगलवार से शुरू हुआ मौतों का सिलसिला जारी है। बुधवार को गांव में सातवीं हार्ट अटैक से मौत हो गई है। लगातार हो रही मौतों से पूरे गांव में दहशत का वातावरण है।
भीतर गांव में मंगलवार को शुरू हुआ मौतों का सिलसिला लगातार जारी है ।मंगलवार को गांव के कमल (45 वर्ष )पुत्र अर्जुन ,छत्रपाल (60 वर्ष) पुत्र नरपत ,शोभा (60 वर्ष ), ननकई पत्नी कंधई ,सूखा पुत्री दसऊ, जगदेई ( 80 वर्ष) पत्नी मंगल पाल की एक ही दिन मौत हुई थी। एक ही दिन में हुई आधा दर्जन हार्ट अटैक से मौत के कारण पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है ।घटना की सूचना पाकर मंगलवार की रात पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी गांव पहुंचे थे। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में कैंप किए हुए है। इस बीच बुधवार को गांव जेमेथोक मजरे भीतरगांव निवासी शक्तिदीन गौतम ( 74 वर्ष) पुत्र स्व पंचम की हार्ट अटैक से मौत हो गई है । शक्तिदीन सेवानिवृत्त अमीन थे। मृतक के बेटे रमेश कुमार ने बताया कि उनके पिता बुधवार की सुबह घर के सामने झाड़ू लगा रहे थे ।तभी अचानक अचेत होकर गिर गए ।उन्होंने फोन करके एंबुलेंस मंगवाई ,लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। सातवीं मौत के बाद बुधवार को भी जिले के प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गांव में पहुंच चुके हैं। स्वास्थ विभाग गांव के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी कर रहा है। मृतकों में कमल को छोड़कर बाकी 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के है।

23 February, 2023

यातायात पुलिसकर्मियों ने मानवीय कार्य हेतु ह्युमन ऑर्गन डोनेट हेतु 40 किलोमीटर लंबा ग्रीन कॉरिडोर बनाया
100 अधिकारी/कर्मचारियों ने कम समय में नियत स्थान पर पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है l
ऑपरेशन के बाद आठ मरीजों की रोशनी हो गई कम, OT सील; कलेक्टर ने जांच के आदेश दिये
शिविर का आयोजन किया गया था उसमें 79 मरीजों की आंखों के ऑपरेशन हुए थे।
स्वास्थ्य विभाग की -होप अस्पताल पर कार्यवाही सील किया ।
निरीक्षण के दौरान अस्पताल बंद मिला
गर्मियों में स्किन को हाइड्रेटेड रखने के लिए केवल मॉइश्चराइजर नहीं होगा काफी, ऐसे रखें ख्याल
इस गर्मी में आप अपनी त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए 10 उपाय
मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने आरडी गार्डी अस्पताल में उज्जैन कैंसर सेंटर का लोकार्पण किया
विश्वस्तरीय उपचार सुविधाएं मिलेंगी