Hindi News Portal
राजनीति

प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भाजपा का विस्तार हर राज्य के हर बूथ तक हुआ : शिवराजसिंह चौहान

भोपाल, 2 मार्च ; पूर्वोत्तर राज्यों के चुनाव नतीजों में भारतीय जनता पार्टी को मिली ऐतिहासिक सफलता पर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में गुरूवार को कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और पार्टी पदाधिकारियों की उपस्थिति में विजय उत्सव मनाया। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी और पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी का विस्तार अब हर राज्य के हर बूथ तक हुआ है।
एक भारत श्रेष्ठ भारत का का संकल्प पूरा हो रहा
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का यश देश के हर राज्य और आम जनता के दिल में फैल रहा है। नरेन्द्र मोदी अब नेता नहीं आम जन के लिए श्रद्धा के केन्द्र बन चुके है। उन्होंने कहा कि त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी को शानदार बहुमत मिला है और नागालैण्ड में सफलता का इतिहास रचा है। मेघालय में भी हम आगे बढे हैं। लोग कल्पना नहीं कर सकते कि भारतीय जनता पार्टी देश के कोने कोने में इस तरह सफलता हासिल करेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास का जो मंत्र दिया उनके एक राष्ट्र-एक जन और एक भारत-श्रेष्ठ भारत का जो संकल्प है वह आज पूरा हो रहा है। पूर्वोत्तर के विकास के लिए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने जो काम किए वह अभूतपूर्व है।
मोदी के नेतृत्व में प्रदेश और देश में फिर से सरकार बनेगी
चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी हमारे आदर्श है। उनके नेतृत्व में देश आगे बढ रहा है। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी की रणनीति और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी का संगठन काम के विस्तार के लिए सतत प्रयत्न भारतीय जनता पार्टी को अजय बना चुका है। चौहान ने कहा कि पूर्वोत्तर में मिली ऐतिहासिक सफलता, वहां की जनता के विश्वास मेहनती और समर्पित कार्यकर्ताओं की सफलता है। उन्होंने कहा कि नागालैण्ड, त्रिपुरा और मेघालय की जनता का आभार, जिन्होंने पार्टी को आशीर्वाद दिया। चौहान ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों में मिली ऐतिहासिक विजय के साथ 2023 में हम विधानसभा चुनाव में प्रवेश कर रहे है। विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव में भी हम शानदार सफलता प्राप्त करेंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश और देश में सरकार बनेगी।
इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता व मेला विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष माखनसिंह चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष सीमा सिंह, प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी, प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल, प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेन्द्र शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा, जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी, सहित प्रदेश एवं जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

03 March, 2023

जदयू प्रवक्ता ने तेजस्वी ‘ट्विटर बबुआ’ को बताया, उन्होंने कहा- उनसे केवल नकारात्मक सोच की अपेक्षा
प्रदेश में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं, लेकिन तेजस्वी यादव को कोई जानकारी ही नहीं है।
झूठ की दुकान है कांग्रेस और उनके नेता राहुल गांधी 70 सालों तक अड़ंगे लगाए, गरीबी दूर नहीं कर पाए, अब जनता से झूठ बोल रहे हैं; डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री ने पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया
शिवराज सिंह चौहान ने आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ से पहले चिंतामन गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना कर खुशहाली की कामना की।
मैं सौभाग्यशाली भाई हूं बहनें पसीने की कमाई मुझे चुनाव लड़ने दे रही हैं अंतिम सांस तक जनता की सेवा करूंगा ; शिवराज
भोपाल में 8 वर्षीय बच्ची के साथ हुआ अमानवीय कृत्य मप्र को शर्मसार करने वाली घटना-मुकेश नायक
दोषी को कठोर दंड दिया जाए, और किसी निर्दोष व्यक्ति को परेशान ना किया जाए।
टीवी सीरियल अनुपमा’ की मशूहर अभिनेत्री रुपाली गांगुली BJP में शामिल ।
PM मोदी के बताए रास्ते पर चलकर देश की सेवा करूंगी