Hindi News Portal
राजनीति

महापंचायत में किसान जमे

मेरठ 10 मार्च ; किसानों की मांगों को लेकर आज मेरठ में भाकियू की महापंचायत शुरू हो गई है। महापंचायत में किसानों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। जेवर क्षेत्र के रन्हेरा गांव के लोगों ने राकेश टिकैत को 71 मीटर की पगड़ी बांधी।
एडीएम सिटी दिवाकर सिंह व एसपी सिटी पीयूष सिंह राकेश टिकैत से वार्ता करने पहुंचे हैं। राकेश टिकैत और अधिकारियों के बीच वार्ता जारी है।
त्यागी समाज के अध्यक्ष व किसान नेता मांगेराम त्यागी ने कहा इसी कमिश्नरी चौराहे पर तीन महीने में मुझ पर 14 मुकदमे लगाए गए थे। जिस वजह से इन्हें खतौली चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। मांगेराम त्यागी ने कहा कि इस सरकार को उखाड़ फेंकेंगे। कहा कि बिजली मीटर लगाकर सरकार किसानों को पीछे धकेलने का काम कर रही है। जो किसान की तरफ आंख उठाकर देखेगा, उसको उखाड़ फेंकेंगे।
चौधरी राकेश टिकैत किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह व सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पहुंचे।
किसान महापंचायत में खाप चौधरी और थांबेदार भी मौजूद हैं। वहीं टिकैत परिवार को बम से उड़ाने की धमकी को लेकर किसान नेताओं ने जिला प्रशासन व सरकार को चेतावनी दी। साथ ही एलान किया कि अगर इस परिवार को खिरोंच आई तो देश में कोहराम मच जाएगा।
20 मार्च को दिल्ली में होने वाली किसानों की महापंचायत के लिए युवा किसानों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया गया है।
भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत के आह्वान पर शुक्रवार को किसानों ने कमिश्नरी चौराहे पर पूरी तरह कब्जा कर लिया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों के किसानों की महापंचायत में धीरे-धीरे संख्या बढ़ रही है। किसान रणसिंघा के साथ जोश बढ़ाते नजर आ रहे हैं, तो कुछ किसान ट्रैक्टर के बने बुलडोजर पर सवार होकर महापंचायत में पहुंचे।
पुलिस ने कमिश्नरी चौराहे पर आने वाले सभी रास्तों पर नाकबंदी कर रखी है। किसानों को छोड़कर आम जनता के लिए रास्ते पूरी बंद कर रखे हैं। किसान बेसब्री से भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत का मंच पर पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं।
राकेश टिकैत मेरठ पहुंच चुके हैं। इस दौरान राकेश टिकैत का किसानों ने जोरदार स्वागत किया।

 

फ़ाइल फोटो 

10 March, 2023

जदयू प्रवक्ता ने तेजस्वी ‘ट्विटर बबुआ’ को बताया, उन्होंने कहा- उनसे केवल नकारात्मक सोच की अपेक्षा
प्रदेश में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं, लेकिन तेजस्वी यादव को कोई जानकारी ही नहीं है।
झूठ की दुकान है कांग्रेस और उनके नेता राहुल गांधी 70 सालों तक अड़ंगे लगाए, गरीबी दूर नहीं कर पाए, अब जनता से झूठ बोल रहे हैं; डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री ने पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया
शिवराज सिंह चौहान ने आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ से पहले चिंतामन गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना कर खुशहाली की कामना की।
मैं सौभाग्यशाली भाई हूं बहनें पसीने की कमाई मुझे चुनाव लड़ने दे रही हैं अंतिम सांस तक जनता की सेवा करूंगा ; शिवराज
भोपाल में 8 वर्षीय बच्ची के साथ हुआ अमानवीय कृत्य मप्र को शर्मसार करने वाली घटना-मुकेश नायक
दोषी को कठोर दंड दिया जाए, और किसी निर्दोष व्यक्ति को परेशान ना किया जाए।
टीवी सीरियल अनुपमा’ की मशूहर अभिनेत्री रुपाली गांगुली BJP में शामिल ।
PM मोदी के बताए रास्ते पर चलकर देश की सेवा करूंगी