Hindi News Portal
राजनीति

विधानसभा अध्यक्ष गिरिश गौतम ने तत्काल कमेटी बना कर जाँच करवाने पर की मंत्री सारंग की प्रशंसा

भोपाल : 13 मार्च ;चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग को शासकीय अस्पताल में कुप्रबंधन के जवाब पर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस संबंध में आपने तत्काल कमेटी बना कर प्रकरण की जाँच करवाई। तत्काल प्रतिक्रिया करने के लिये मैं आपका धन्यवाद करता हूँ। मंत्री सारंग सदन में विधायक शरदेन्शु तिवारी के प्रश्न का जवाब दे रहे थे। उन्होंने शासकीय अस्पताल में कुप्रबंधन के जवाब में कहा कि हमने प्रकरण की जाँच की और कमेटी ने माना की चिकित्सकों द्वारा लापरवाही की गई थी, प्रकरण सही था। हमने बिल्कुल निष्पक्ष जाँच कराई। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार पूरी तन्मयता के साथ कार्य कर रही है। कहीं कुछ गड़बड़ होती है तो कार्यवाही करने से भी हम नहीं हिचकते। प्रकरण की जाँच के लिये एडिशनल सेक्रेटरी, डिप्टी सेक्रेटरी, डीएमई और जीएमसी की गायनिक डिपार्टमेंट की एचओडी की कमेटी ने माना की वहाँ गड़बड़ हुई। रीवा के डिविजनल कमिश्नर को गायनिक डिपार्टमेंट की डॉ. वीनू सिंह के खिलाफ कार्यवाही करने के लिये हमने रिकमंड किया है और उसके साथ ही वहाँ की सहायक प्राध्यापक डॉ. सोनल अग्रवाल के खिलाफ भी कारण बताओं नोटिस दोनों को देकर यहाँ से कार्यवाही करने की अनुशंसा की है। इस तरह की लापरवाही कहीं भी बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

13 March, 2023

जदयू प्रवक्ता ने तेजस्वी ‘ट्विटर बबुआ’ को बताया, उन्होंने कहा- उनसे केवल नकारात्मक सोच की अपेक्षा
प्रदेश में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं, लेकिन तेजस्वी यादव को कोई जानकारी ही नहीं है।
झूठ की दुकान है कांग्रेस और उनके नेता राहुल गांधी 70 सालों तक अड़ंगे लगाए, गरीबी दूर नहीं कर पाए, अब जनता से झूठ बोल रहे हैं; डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री ने पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया
शिवराज सिंह चौहान ने आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ से पहले चिंतामन गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना कर खुशहाली की कामना की।
मैं सौभाग्यशाली भाई हूं बहनें पसीने की कमाई मुझे चुनाव लड़ने दे रही हैं अंतिम सांस तक जनता की सेवा करूंगा ; शिवराज
भोपाल में 8 वर्षीय बच्ची के साथ हुआ अमानवीय कृत्य मप्र को शर्मसार करने वाली घटना-मुकेश नायक
दोषी को कठोर दंड दिया जाए, और किसी निर्दोष व्यक्ति को परेशान ना किया जाए।
टीवी सीरियल अनुपमा’ की मशूहर अभिनेत्री रुपाली गांगुली BJP में शामिल ।
PM मोदी के बताए रास्ते पर चलकर देश की सेवा करूंगी