Hindi News Portal
भोपाल

चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग ने लाड़ली बहनों के पंजीयन फार्म भरे

भोपाल : 25 मार्च,चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग नरेला विधानसभा के वार्ड 44 के आचार्य नरेंद्र देव नगर में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना पंजीयन शिविर में पहुँचे। यहाँ उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ ही योजना के लिये आवेदन करने आई अनेक महिलाओं के पंजीयन फार्म भी भरे। अपने जन-प्रतिनिधि को फार्म भरता देख महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला।
नरेला विधानसभा के सभी 17 वार्ड में लगे लाड़ली बहना योजना के पंजीयन शिविर
मंत्री सारंग ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में राज्य सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में अनूठा कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की शुरूआत की है। इस योजना से 23 से 60 वर्ष तक आयु की गरीब एवं निम्न आय वर्ग की महिलाओं के खाते में प्रतिमाह एक हजार रूपये की राशि राज्य सरकार द्वारा जमा कराई जायेगी। उन्होंने कहा कि इस अभिनव योजना का लाभ नरेला विधानसभा की प्रत्येक पात्र महिला को मिल सके इसके लिये संपूर्ण नरेला विधानसभा के सभी 17 वार्ड में विभिन्न स्थानों पर पंजीयन शिविर लगाये गये हैं।
योजना का लाभ लेने के लिये महिलाओं में दिखा भारी उत्साह
मंत्री सारंग ने पंजीयन शिविरों के निरीक्षण के दौरान नरेला विधानसभा के आचार्य नरेंद्र देव नगर में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिये महिलाओं के पंजीयन के लिए आवेदन भरे। महिलाओं में योजना का लाभ लेने के लिये खासा उत्साह देखने को मिला। मंत्री सारंग ने कहा कि 30 अप्रैल 2023 तक योजना के लिये पंजीयन किये जायेंगे। इसके बाद मई माह में आवेदनों की स्क्रूटनी की जायेगी। वहीं 10 जून से सभी पात्र महिलाओं के खाते में प्रतिमाह एक हजार रूपये की राशि जमा की जायेगी।

25 March, 2023

बीजेपी ने निर्वाचन आयोग से की दिग्विजय सिंह और उनके बेटे जयवर्धन सिंह शिकायत की
सामूहिक विवाह सम्मेलन का खर्च दिग्विजय के चुनावी खाते में जोड़ा जाए, आयोग से मांग की
कांग्रेस को बड़ा झटका, दिग्विजय सिंह के करीबी BJP में शामिल हुए
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया
कांग्रेस पार्टी की इमारत कुछ बुजुर्ग और जर्जर नेताओं के सहारे खड़ी है।; डॉ.नरोत्तम मिश्रा
कांग्रेस के नेताओं का विश्वास कांग्रेस पर नहीं रहा है
पीएम मोदी दो दिवसी प्रदेश मै प्रवास पर 24 को भोपाल में
प्रवास को लेकर भाजपा प्रदेश मुख्यालय में तैयारी
राहुल गांधी की तबीयत बिगड़ी, अंतिम समय पर सतना दौरा रद्द किया
जल्दी ही राहुल गांधी जनता से रूबरू होंगे