Hindi News Portal
राजनीति

युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मील का पत्थर बनेगी नई युवा नीति

भोपाल।01 अप्रेल ; युवा मोर्चा पार्टी का अहम मोर्चा है। मध्यप्रदेश के नवनिर्माण और संगठन कार्य का विस्तार करने में अगर किसी की महत्वपूर्ण भूमिका है तो वह युवा मोर्चा है। युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव जाकर नई युवा नीति के लिए युवाओं से सुझाव मांगें, जिसके आधार पर ही भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार ने एक नई सशक्त युवा नीति तैयार की है। नई युवा नीति युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मील का पत्थर बनेगी। युवा मोर्चा का यह दायित्व है कि वह नई युवा नीति का को हर गांव और हर युवा तक ले जाकर उन्हें संगठन से जोडने का काम करें। आने वाले 2023 विधानसभा और 2024 के लोकसभा चुनाव में सरकार बनाने का सबसे बड़ी भूमिका युवा मोर्चा की रहेगी। यह बात पार्टी नेताओं ने शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर मध्यप्रदेश युवा नीति-2023 एवं मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना पर आयोजित प्रबोधन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, पार्टी के प्रदेश प्रभारी श्री मुरलीधर राव, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद जी, प्रदेश महामंत्री व सांसद कविता पाटीदार ने संबोधित किया। युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार ने स्वागत भाषण दिया। बैठक के अंत में इंदौर हादसे के मृतकों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।
युवाओं के सहयोग से ही नए और आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण होगा : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में युवाओं को रोजगार देने के नाम पर ढोल बजाने और ढोर चराने का काम दिया। लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रही है। हम युवाओं को रोजगार दे रहे है, प्रदेश में 1 लाख नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया चालू है। दूसरी ओर हम युवाओं को उद्यम क्रांति जैसी योजनाओं से स्वरोजगार दे रहे है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने युवाओं को बेरोजगारी भत्ता का वादा किया, लेकिन उनका भत्ता लॉलीपॉप था। हम बेरोजगारी भत्ते के पक्षधर नहीं है। हमने युवाओं के लिए मुख्यमंत्री कौशल कमाई योजना बनायी है। यह योजना दुनिया की सबसे बड़ी अप्रेंटिसशिप योजना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना में प्रदेश के युवा, श्रेष्ठतम प्रतिष्ठानों से जुड़कर कौशल सीखेंगे, वे लर्न भी करेंगे और अर्न भी करेंगे। जिसमें युवाओं को हर माह कम से कम 8 हजार रूपए दिए जाएंगे एवं प्रतिष्ठान अपनी ओर से अलग से भी राशि देंगे। युवाओं के सहयोग से ही नए और आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण होगा। युवा अपने सपने साकार कर सकें और सफलता की ऊँची उड़ान उड़ सकें, इसके लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार हर संभव व्यवस्था करने और आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराने के लिए तत्पर है।
युवा मोर्चा प्रत्येक बूथ पर 51 प्रतिशत वोट शेयर के साथ चुनाव में इतिहास बनाने का काम करेगा : विष्णुदत्त शर्मा
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि भाजपा संगठन के कार्यों में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। समाज के सरोकार हों, चाहे जनसेवा के कार्य हों, युवा मोर्चा कार्यकर्ता हमेशा प्रथम पंक्ति में खड़ा होता है। युवाओं के सपनों को पंख देने में युवा नीति मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी स्वामी विवेकानंद जी के सपनों को पूरा करने का काम कर रहें हैं और भारत को परम वैभव की ओर ले जा रहे हैं। युवाओं को सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक सजग रहकर राष्ट्रविरोधी ताकतों का जवाब देना होगा। युवा चौपालों के माध्यम से मोर्चा कार्यकर्ता युवाओं को पार्टी की रीति-नीति और मध्यप्रदेश सरकार की युवा नीति से अवगत करायेगा। प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने विश्वास जताते हुए कहा कि 2023 और 2024 के चुनावों में युवा मोर्चा प्रत्येक बूथ पर 51 प्रतिशत वोट शेयर के साथ इतिहास बनाने का काम करेगा। प्रदेश के 98 प्रतिशत बूथों को डिजीटल बनाने में युवा मोर्चा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। 2023 की फिल्म के हीरों युवा मोर्चा के नौजवान होंगे।
युवा चौपाल के माध्यम से नवमतदाताओं को जोड़े युवा मोर्चा : हितानंद
पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने संघर्ष के साथ सफलता अर्जित की है। आज पार्टी पन्ना समिति बनाने में भी सक्षम है, क्योंकि जनता पार्टी की रीति-नीति से प्रभावित है। उन्होंने मोर्चा कार्यकर्ताओं से आव्हान करते हुए कहा कि आपने जो सुझाव कलेक्शन किए थे, उनका सिलेक्शन हो चुका है और अब उन्हें युवाओं तक पहुंचाने की जिम्मेदारी आपकी है। युवा चौपालों के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे युवाओं और नवमतदाताओं को जोड़ने का काम करें।
संगोष्ठियों के माध्यम से युवा मोर्चा युवा नीति हर युवा तक पहुंचायेगी : पंवार
वैभव पंवार ने युवा नीति लागू करने के लिए मुख्यमंत्री जी का आभार जताते हुए कहा कि यह युवा नीति युवाओं को सशक्त और समृद्ध करने में सहायक होगी। उन्होंने मोर्चा के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि 57 जिलों के 1043 मण्डलों में युवा नीति हेतु विभिन्न वर्गों के 8978 युवाओं ने अपने सुझाव दिये, जिन्हें सरकार द्वारा युवा नीति में शामिल किया गया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को सशक्त बनाना, उनमें क्षमताएं विकसित करना एवं युवाओं के जीवन स्तर को बेहतर बनाना भी भाजपा सरकार का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि निश्चित ही यह युवा नीति सभी वर्गों के युवाओं को लाभ पहुंचाएगी।

 

02 April, 2023

जदयू प्रवक्ता ने तेजस्वी ‘ट्विटर बबुआ’ को बताया, उन्होंने कहा- उनसे केवल नकारात्मक सोच की अपेक्षा
प्रदेश में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं, लेकिन तेजस्वी यादव को कोई जानकारी ही नहीं है।
झूठ की दुकान है कांग्रेस और उनके नेता राहुल गांधी 70 सालों तक अड़ंगे लगाए, गरीबी दूर नहीं कर पाए, अब जनता से झूठ बोल रहे हैं; डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री ने पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया
शिवराज सिंह चौहान ने आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ से पहले चिंतामन गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना कर खुशहाली की कामना की।
मैं सौभाग्यशाली भाई हूं बहनें पसीने की कमाई मुझे चुनाव लड़ने दे रही हैं अंतिम सांस तक जनता की सेवा करूंगा ; शिवराज
भोपाल में 8 वर्षीय बच्ची के साथ हुआ अमानवीय कृत्य मप्र को शर्मसार करने वाली घटना-मुकेश नायक
दोषी को कठोर दंड दिया जाए, और किसी निर्दोष व्यक्ति को परेशान ना किया जाए।
टीवी सीरियल अनुपमा’ की मशूहर अभिनेत्री रुपाली गांगुली BJP में शामिल ।
PM मोदी के बताए रास्ते पर चलकर देश की सेवा करूंगी