Hindi News Portal
धर्म

खेड़ापति छोला हनुमानजी को अर्पण की जाएगी 11 फीट की गदा

भोपाल 5 अप्रैल; पुराने शहर के कई धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले संगठन "श्री बाबा महाँकाल सेवा संघ ने अपने वार्षिकोत्सव श्री हनुमान जन्मोत्सव की तैयारियां पूर्ण कर लीं हैं। संघ के अध्यक्ष रंजीत सिंह ने बताया कि हर साल की तरह हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा, आयोजन समिति के सभी सदस्यगण पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु योजनाबद्ध तरीके से काम कर रहे हैं। इस बार भी श्री खेड़ापति हनुमानजी सरकार को 11 फीट की विशाल गदा औऱ भव्य धर्म ध्वज* अर्पित किया जायगा । संगठन के अध्यक्ष ने वार्षिकोत्सव भव्य धर्म ध्वज व गदा समर्पण यात्रा की जानकारी देते हुए बताया कि, 06 अप्रैल गुरुवार को प्रेमनगर कालोनी स्थित दुर्गा मंदिर से सायं 4 बजे शोभायात्रा प्रारंभ होगी जो प्रेमनगर कालोनी के मार्गों से भ्रमण करते हुए शोभायात्रा नवजीवन कालोनी से होकर छोला हनुमान मंदिर पर सम्पन्न होगी।
उन्होने आगे बताया कि शोभायात्रा में 101 बालिकाओं, 251 महिलाओं सहित सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रहेगी, उन्होंने कहा कि आयोजन में भव्य धर्मध्वज विशाल गदा सहित डीजे ताशे डमरू थाल मंजीरे व कार्यकर्ताओं की वेशभूषा शोभायात्रा का आकर्षण बढ़ाएंगे। *आस्था का निरंतर 7वां वर्ष*हनुमान जन्मोत्सव को श्री बाबा महाँकाल सेवा संघ के वार्षिकोत्सव के रूप में मनाया जाता है,। अध्यक्ष रंजीत सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का यह सातवां साल है हर साल भगवान से चरणो जन सहयोग से अर्पिण करने का प्रयास करते है । प्रथम वर्ष संगठन ने छोला हनुमान मंदिर पर पीतल की गदा भेंट की थी, दूसरे साल चांदी का मुकुट, तीसरे साल स्वर्ण नेत्र व चौथे वर्ष हीरे का तिलक छठवें वर्ष में श्री राम दरबार को रजत जडि़त खड़ाऊ जनसहयोग से राम दरबार को अर्पण की गई थी। हालांकि बीते समय 2021 मे कोरोना प्रतिबंध और लॉकडाउन के चलते सार्वजनिक आयोजन भले ही न हो पाया हो लेकिन, संगठन ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरण किया। इस बार संगठन जनभावनाओं के अनुरुप छोला मंदिर में हनुमान सरकार को 11 फीट का विशाल गदा अर्पण करेगा।

05 April, 2023

मध्य प्रदेश मै जमीन की खुदाई में 1 हजार साल पुरानी विष्णु भगवान की 9 मूर्तियां मिली
गांव में कुछ दिनों से निर्माण कार्य चल रहा था।
चारधाम यात्रा के लिए एक हफ्ते में 12.48 लाख श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराकर रिकार्ड बनाया
पिछले साल एक सप्ताह में लगभग चार लाख यात्रियों ने पंजीकरण कराया था
अयोध्या मै रामलला का सूर्य तिलक हुआ, मस्तक पर सूरज की रोशनी चमकती रही आस्था का जनसैलाब उमडा ;
मंदिर परिसर श्रीराम के नारे के उद्घोष से गूंज उठा
अयोध्या धाम में रामनवमी पर्व को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध
रामनवमी मेला का 9 अप्रैल से शुभारंभ हो चुका है, 17 अप्रैल रामनवमी तक रहने वाला है।
52 दिन चलने वाली अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होगी
15 अप्रैल से देशभर में अधिकृत बैंक शाखाओं में एडवांस बुकिंग प्रक्रिया शुरू होगी.