Hindi News Portal
व्यापार

पाक में भारत के खोफ से शेयर बाजार धड़ाम गिरा और वायुसेना ने किया युद्धाभ्यास -

इस्लामाबाद। उड़ी में सेना मुख्यालय पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थित पैदा हो गई है। इसके बाद से पाकिस्तान भारत के रूख से डरा हुआ है। जिसका परिणाम बुधवार को तब देखने को मिला जब पाकिस्तान ने उत्तरी इलाकों में हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध लगा दिया और सभी उड़ानें रद्द कर दीं।
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स (पीआइए) के प्रवक्ता दान्याल गिलानी ने ट्वीट कर कहा, “सीएए (सिविल एविएशन अथॉरिटी) के निर्देशों के अनुसार, बुधवार को उत्तरी इलाकों में हवाई क्षेत्र बंद रहेगा। असुविधा के लिए खेद है।”
बुधवार को पाकिस्तानी शेयर बाजार में भी पिछले दो हफ्ते की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई। पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज के बेंचमार्क केएसई-100 शेयर इंडेक्स में 569.04 (1.41%) की गिरावट दर्ज की गई। यह 39771.42 पर बंद हुआ। बाजार पर पाकिस्तान और भारत के बीच बढ़ते तनाव का असर दिखा। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर दिनभर खबरें चलती रहीं। जिससे खराब इमेज बनी और विदेशी निवेशकों ने बाजार से पैसा निकाल लिया।
पाकिस्तानी अखबार 'डॉन' के अनुसार, भारत से संभावित खतरे को देखते हुए पाकिस्तान के उत्तरी भाग में पाकिस्तानी एयर फोर्स के लड़ाकू विमानों ने एक युद्धाभ्यास में भाग लिया। पाक मीडिया ने जब इस बारे में सेना के वरिष्ठ अधिकारियों से प्रतिक्रिया जाननी चाही तो उन्होंने इस पर कुछ भी बोलने से इंंकार कर दिया। वहीं एक अधिकारी ने 'डॉन' से बात करते हुए कहा कि भारत के रूख को देखते हुए यह अभ्यास किया गया था और ऐसी उम्मीद है कि आने वाले दिनों में भी यह अभ्यास जारी रहेगा।

22 September, 2016

एचडीएफसी बैंक का शुद्ध मुनाफा 34% बढ़ा, ब्याज से होने वाली आमदनी में 24.5% का इजाफा
पहले वित्तीय वर्ष 2023 में 19 रुपए का लाभांश दिया था।
IBFAN की जांच से बड़ा खुलासा नेस्ले कम्पनी भारत में बेचे जाने वाले शिशु आहार में चीनी अधिक मिलाती है
यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, स्विट्जरलैंड और अन्य देशों में ऐसे प्रोडक्ट चीनी-मुक्त हैं।
समोसे में कंडोम, पत्थर और तंबाकू निकले .. कर्मचारियों के उड़े होश;
वजह जानकर माथा पकड़ लेंगे आप
माफी मांगने पहुंचे बाबा रामदेव को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, आपने हर सीमा लांघ दी
अदालत ने कहा कि एक हफ्ते में जवाब दाखिल कीजिए।
भारत की ऑटो इंडस्ट्री अगले 5 साल में दुनिया में नंबर 1 होगी: केंद्रीय मंत्री गडकरी
“हम अपने काम के दम पर लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।”