Hindi News Portal
धर्म

देवकीनंदन ठाकुर की सरकार से अपील- स्कूलों में फिल्मी पर गीतों पर होने वाले डांस पर प्रतिबंध लगे

भोपाल,08 अपै्रल ; राजधानी भोपाल में प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर की संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा चल रही है, कथा के दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं को वे विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से सद्गार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हुए बुराईयों को छोडऩे की बात कह रहे हैं। अब उन्होंने सरकार से एक और अपील की है, जिसमें उन्होंने फिल्मी पर गीतों पर स्कूलों में होने वाले डांस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
देवकीनदंन ठाकुर ने कहा कि स्कूलों में बॉलीवुड गानों पर बच्चों और लड़कियों द्वारा किए जाने वाले डांस पर प्रतिबंध लगना चाहिए, स्कूलों में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में जो फिल्मी गीतों पर बहन बेटियां डांस करती है, उस पर रोक लगनी चाहिए, इसकी जगह स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित कार्यक्रम होने चाहिए, जिससे आनेवाली पीढ़ी को स्वतंत्रता सेसानियों और शहीदों के बारे में भी जानने को मिले। उन्होंने कहा कि इसी के साथ धार्मिक भजनों या भगवान पर आधारित कार्यक्रम हों।
उन्होंने कहा कि आधुनिक एज्युकेशन हमारे बच्चों के चरित्र को खराब कर रही है, विद्या के मंदिरों में बालिकाओं द्वारा किया जाने वाला डांस बंद होना चाहिए। उन्होंने ये बात कथा के दौरान भी कही, उन्होंने कहा कि स्कूल-कॉलेजों में हमारी बहन बेटियों से कराए जाने वाले डांस बंद होने चाहिए, इनसे उनका चरित्र खराब होता है।कथा के दौरान देवकीनंदन ठाकुर ने वहां मौजूद श्रद्धालुओं से कहा कि वे अपने बच्चों को भी कथा में लेकर आएं, ताकि उन्हें भी सनातन धर्म की जानकारी हो और वे भी कुछ ज्ञान अर्जित कर सकें, क्योंकि जब तक वे कथा में नहीं आएंगे, उनको धर्म के बारे में ज्ञान कहां से होगा, क्योंकि घर में तो केवल उन्हें पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए कहा जाता है।

08 April, 2023

मध्य प्रदेश मै जमीन की खुदाई में 1 हजार साल पुरानी विष्णु भगवान की 9 मूर्तियां मिली
गांव में कुछ दिनों से निर्माण कार्य चल रहा था।
चारधाम यात्रा के लिए एक हफ्ते में 12.48 लाख श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराकर रिकार्ड बनाया
पिछले साल एक सप्ताह में लगभग चार लाख यात्रियों ने पंजीकरण कराया था
अयोध्या मै रामलला का सूर्य तिलक हुआ, मस्तक पर सूरज की रोशनी चमकती रही आस्था का जनसैलाब उमडा ;
मंदिर परिसर श्रीराम के नारे के उद्घोष से गूंज उठा
अयोध्या धाम में रामनवमी पर्व को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध
रामनवमी मेला का 9 अप्रैल से शुभारंभ हो चुका है, 17 अप्रैल रामनवमी तक रहने वाला है।
52 दिन चलने वाली अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होगी
15 अप्रैल से देशभर में अधिकृत बैंक शाखाओं में एडवांस बुकिंग प्रक्रिया शुरू होगी.