Hindi News Portal
धर्म

विजयराघवगढ में प्रदेश की सबसे बडी भगवान परशुराम की प्रतिमा स्थापित की जायगी

कटनी/भोपाल: विजयराघवगढ़ के संकट मोचन आश्रम में भगवान परशुराम की 51 फिट की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। संकट मोचन आश्रम में भगवान परशुराम जन्मोत्सव मानने के सम्बन्ध में आयोजित बैठक हुई जिसमै में विधायक संजय पाठक भी शामिल हुए । जन्मोत्सव समिति की बैठक में सभी क्षेत्रों से विप्र समाज बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए । और परशुराम जन्मोत्सव संपूर्ण विधिविधान व भव्यता से मानने पर सहमति बनी।
विधायक संजय पाठक ने संकट मोचन आश्रम परिसर में ताम्रकार परिवार द्वारा दान दी गई भूमि पर 51 फीट ऊंची भगवान परशुराम की प्रतिमा स्थापित करने का प्रस्ताव रखा, जिसे उपस्थित समाज के बंधुओं ने सहर्ष स्वीकृति दी । इस दौरान विधायक संजय पाठक ने कहा भगवान परशुराम ने ब्राह्मण कुल में जन्म लेकर न केवल वेद शास्त्रों का ज्ञान प्राप्त किया, बल्कि क्षत्रिय स्वभाव को धारण करते हुए शस्त्रों को भी धारण किया। सनातन जगत के आराध्य तथा समस्त शस्त्रों एवं शास्त्रों के ज्ञाता कहलाए। भगवान परशुराम ने सामाजिक न्याय तथा समानता की स्थापना के उद्देश्य तथा समाज के शोषित तथा पीड़ित वर्ग के अधिकारों की रक्षा के लिए शस्त्र उठाया।
विजयराघवगढ में स्थापित होने वाली 51 फिट की भगवान परशुराम की ये प्रतिमा मप्र की सबसे बड़ी प्रतिमा होगी | प्रतिमा की स्थापना पूरे विधि विधान व भव्यता के साथ शुभ मुहूर्त में जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी सहित साधू संतों की उपस्थित में की जायगी । विजयराघवगढ़ में ब्राह्मण समाज के अलावा अन्य सभी सनातनी समाज के सभी संगठनों के सहयोग से भगवान परशुराम की प्रतिमा स्थापना की जाएगी । और प्रतिमा स्थापना के अलावा विद्यालय परिसर में संतों के लिए धर्मशाला एवं परिसर में एक बड़े पक्के सेड का निर्माण कराया जाएगा ।

14 April, 2023

मध्य प्रदेश मै जमीन की खुदाई में 1 हजार साल पुरानी विष्णु भगवान की 9 मूर्तियां मिली
गांव में कुछ दिनों से निर्माण कार्य चल रहा था।
चारधाम यात्रा के लिए एक हफ्ते में 12.48 लाख श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराकर रिकार्ड बनाया
पिछले साल एक सप्ताह में लगभग चार लाख यात्रियों ने पंजीकरण कराया था
अयोध्या मै रामलला का सूर्य तिलक हुआ, मस्तक पर सूरज की रोशनी चमकती रही आस्था का जनसैलाब उमडा ;
मंदिर परिसर श्रीराम के नारे के उद्घोष से गूंज उठा
अयोध्या धाम में रामनवमी पर्व को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध
रामनवमी मेला का 9 अप्रैल से शुभारंभ हो चुका है, 17 अप्रैल रामनवमी तक रहने वाला है।
52 दिन चलने वाली अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होगी
15 अप्रैल से देशभर में अधिकृत बैंक शाखाओं में एडवांस बुकिंग प्रक्रिया शुरू होगी.