Hindi News Portal
धर्म

नरसिंहपुर में त्रिकालदर्शी रामलला सरकार का दिव्य दरबार लगेगा

भोपाल। देश दुनिया में विख्यात अयोध्या निवासी आचार्य पुरुषोत्तम दास श्री रामलला सरकार के नाम से विख्यात आचार्य की दिव्य दरबार कल शनिवार 15 अप्रैल को नरसिंहपुर में लगेगा । सरकार के भक्तो का दावा है के दरबार में आने वाले किसी भी श्रद्धालुओं के तीन पीढ़ियों का लेखा-जोखा राम जी की कृपा से वह बता देते हैं। राजधानी भोपाल मै आचार्य पुरुषोत्तम दास श्री रामलला सरकार ने शुक्रवार को एक अनौपचारिक पत्रकार वार्ता मै बातचीत करते हुए उन्होने बताया कि राम जी की कृपा से उनको यह सिद्धि प्राप्त है। भगवान राम नाम का जप मानव के सारे दुखों को मिटाकर उसकी मनोकामना पूर्ण करते है। उनका दावा है कि देश दुनिया के सैकड़ों लोगो की समस्या का समाधान हो चुका है । उनकी भविष्यवाणी भी जनमानस में चर्चा का विषय है।
नरसिंहपुर में शनिवार को लगने वाले श्री रामलला सरकार के दरबार मै हजारों श्रध्दालुओ के आने की सम्भावना है । बातचीत में आचार्य श्री रामलला सरकार ने कहा की भगवान राम की कृपा से निश्चित ही सम्पूर्ण मनोकामन पूर्ण होती है । भगवान का जप सारे दुख और क्लेश को मिटाता है। दरबार की सम्पूर्ण तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। हजारों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। सरकार के भक्तों का दावा है कि उनके पंडाल में पहुंचने पर उनका सान्निध्य प्राप्त होने पर उनके समस्याओं का समाधान हो जाता है। श्री रामलला सरकार ने बताया कि जल्द ही भोपाल में भी उनका दिव्य दरबार लगेगा।
दरबार में आये भक्त श्री रामलला सरकार के दरबार के अपने अनुभव सब मै सांझा करगे । वही एक भोपाल के एक भक्त ने बतया कि सरकार की कृपा से उनके सारे मनोरथ पूर्ण हो गए है । श्री रामलला सरकार भगवान राम के अनन्य उपासक हैं। सरकार पंडाल में बैठे किसी भी व्यक्ति को बुलाकर उनकी तीन पीढ़ियों का लेखा-जोखा बताते हैं। भक्त उनकी बातों को नजरअंदाज नहीं कर पा रहे हैं। महा दरबार में मीडिया के सामने रामलला सरकार लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे।

14 April, 2023

मध्य प्रदेश मै जमीन की खुदाई में 1 हजार साल पुरानी विष्णु भगवान की 9 मूर्तियां मिली
गांव में कुछ दिनों से निर्माण कार्य चल रहा था।
चारधाम यात्रा के लिए एक हफ्ते में 12.48 लाख श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराकर रिकार्ड बनाया
पिछले साल एक सप्ताह में लगभग चार लाख यात्रियों ने पंजीकरण कराया था
अयोध्या मै रामलला का सूर्य तिलक हुआ, मस्तक पर सूरज की रोशनी चमकती रही आस्था का जनसैलाब उमडा ;
मंदिर परिसर श्रीराम के नारे के उद्घोष से गूंज उठा
अयोध्या धाम में रामनवमी पर्व को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध
रामनवमी मेला का 9 अप्रैल से शुभारंभ हो चुका है, 17 अप्रैल रामनवमी तक रहने वाला है।
52 दिन चलने वाली अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होगी
15 अप्रैल से देशभर में अधिकृत बैंक शाखाओं में एडवांस बुकिंग प्रक्रिया शुरू होगी.