Hindi News Portal
राजनीति

लोग कांग्रेस को वोट देना चाहते हैं, लेकिन हमारा संगठन कमजोर - दिग्विजय सिंह

सीहोर 19 अपै्रल ; । हमें यह स्वीकार करने में कहीं भी एतराज नहीं है कि हमारी कांग्रेस पार्टी का जैसा संगठन होना चाहिए, वैसा नहीं है। यह भी हमको एतराज नहीं है कि हमारा जो प्रबंधन है, पोलिंग के आखरी दिन भी कमी रहती है, वैसी तैयारी हमारी नहीं हैं। जनता हमें वोट तो देना चाहती है, लेकिन संगठन की कमजोरी की वजह से हम लोग उसे पूरा नहीं कर पाए। इसलिए कमल नाथ जी ने बहुत ही सही तरीके से पूरे प्रदेश की विधानसभा सीटो को सेक्टर, मंडलम में बांटा है। ऐसी ही विधानसभा क्षेत्र की हारी हुई सीटो पर प्रदेश भर में दौरा कर रिपोर्ट तैयार कर कमल नाथ को सौंपी जाएगी। बुधवार को राज्यसभा सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सीहोर पहुंचे, जहां उन्होंने लुनिया चौराहा स्थित एक गार्डन में मंडल व सेक्टर अध्यक्षों की बैठक से पहले मीडिया से चर्चा के दौरान यह बात कही।
राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा मध्यप्रदेश में 2018 में हुए चुनाव में कांग्रेस की सरकार बन गई थी लेकिन कुछ लोग बिक गए। जो गरीब विधायक थे वे नहीं बिके लेकिन जो राजा महाराजा टाइप के लोग थे वे बिक गए। जिसके कारण सरकार चली गई। अगर कांग्रेस पार्टी के सभी लोग एकजुट होते तो किसानों का कर्जा माफ हो जाता। बिजली की दरें भी नहीं बढ़ती। उन्होंने दावा किया कि इस बार फिर से जनता परिवर्तन चाहती है। इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार मध्यप्रदेश में बनेगी।
सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा के शासन में पुलिस और अधिकारियों के ऊपर लगातार हमले हो रहे हैं जो चिंताजनक है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को झूठे मामलों में भाजपा की सरकार फंसा रही है। ऐसे कार्यकर्ताओं के मुकदमे लडऩे के लिए कांग्रेस वकील उपलब्ध कराएगी।
दिग्विजय सिंह ने कहा कि लहार में पूरी परिषद कांग्रेस की है, जहां एक भाजपा नेता के बेटा ने अतिक्रमण किया, जिसे हटाने का निर्णय लिया। हाईकोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाने गए भाजपा के लोग बंदूक लेकर गए और तहसीलदार व सीएमओ की पिटाई की, सिर फोड़ दिया, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया। उल्टा सीएमओ पर मुकदमा दर्ज कराने थाने का घेराव किया। ऐसी घटनाओं का कांग्रेस पार्टी विरोध करती है और पूरे प्रदेश में कांग्रेस के लोगों पर जो झूठे प्रकरण बना लिए गए है, उनके लिए कमलनाथ जी ने हर जिले में वकीलों की टीम बनाई है, जिनके द्वारा निचली कोर्ट से सुप्रीम कोर्ट तक उसकी लड़ाई निश्शुल्क लड़ी जाएगी। घटना को लेकर बड़ी गलतफहमी में है भाजपा। यदि लहार के तहसीलदार व सीएमओ की रिपोर्ट पर भाजपा के नेताओ की गिरफ्तारी नहीं हुई तो कांग्रेस के लोग आंदोलन व प्रदर्शन करेंगे। मजबूर करेंगे सरकार को ऐसे लोगों पर कार्रवाई के लिए।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि अतीक और उसका परिवार घोर अपराधी परिवार रहा है, और वह माफिया डॉन की तरह काम करता था। उसके बेटे का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया। लेकिन वो व्यक्ति दो महीने से कह रहा था कि मुझे मार दिया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट तक गया। जिसकी हिफाजत के लिए निर्देश दिए गए थे। इसलिए सब पूछ रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाए कि आखिर अतीक को रात 10 बजे मेडिकल चेकअप के लिए क्यों ले जाया गया? जब गाडिय़ां अस्पताल के गेट तक चली जाती हैं तो उसे गेट के बाहर क्यों उतारा गया? पुलिस ्र्य-47 बंदूक लेकर खड़ी रही।
भ्रष्टाचार के सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि जो-जो बात मैने कही है, वह एक-एक बात सही निकली है आज तक और जब में कहता हूं तो भाजपा मुझे देशद्रोही बताती है। भारतीय जनता पार्टी का कुशासन पूरे देश में भ्रष्टाचार में लिप्त है, जो व्यक्ति विश्व की अमीरों की सूची में 127 नंबर पर था, उसे तीसरे नंबर पर पहुंचा दिया और गरीब को और गरीब बना दिया। राहुल गांधी का कसूर यह है कि उन्होंने लोकसभा में अदानी से जुझे कुछ प्रश्न पूछ लिए, तो उनको तीन साल पुराने केस में सजा सुना दी। आज तक किसी को मानहानी में दो साल की सजा नहीं हुई है और फिर माहौल बनाया कि ओबीसी का अपमान हो गया। अरे जो देश का पैसा लूटकर भागा, उसमें एक भी ओबीसी नहीं है। किसी तरह से झूठ-फरेब से लोगों को गुमराह करना, मीडिया को गुमराह करना और मीडिया के माध्यम से जनता को गुमराह करना उनकी आदत है। कर्जा किसानों का माफ नहीं किया, लेकिन 12 लाख करोड़ रुपये का कर्जा बड़े उद्योगों का मोदी जी की सरकार ने माफ किया, उसके लिए कौन जिम्मेदार है।
उन्होंने कहा कि सीहोर में सेक्टर मंडल अध्यक्षों से चर्चा कर सुझाव लेंगे, उनकी बात सुनेंगे। कार्यकर्ताओं से चर्चा कर उनके मत लेंगे, जिसकी रिपोर्ट कमल नाथ को देंगे।
0

19 April, 2023

जदयू प्रवक्ता ने तेजस्वी ‘ट्विटर बबुआ’ को बताया, उन्होंने कहा- उनसे केवल नकारात्मक सोच की अपेक्षा
प्रदेश में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं, लेकिन तेजस्वी यादव को कोई जानकारी ही नहीं है।
झूठ की दुकान है कांग्रेस और उनके नेता राहुल गांधी 70 सालों तक अड़ंगे लगाए, गरीबी दूर नहीं कर पाए, अब जनता से झूठ बोल रहे हैं; डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री ने पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया
शिवराज सिंह चौहान ने आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ से पहले चिंतामन गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना कर खुशहाली की कामना की।
मैं सौभाग्यशाली भाई हूं बहनें पसीने की कमाई मुझे चुनाव लड़ने दे रही हैं अंतिम सांस तक जनता की सेवा करूंगा ; शिवराज
भोपाल में 8 वर्षीय बच्ची के साथ हुआ अमानवीय कृत्य मप्र को शर्मसार करने वाली घटना-मुकेश नायक
दोषी को कठोर दंड दिया जाए, और किसी निर्दोष व्यक्ति को परेशान ना किया जाए।
टीवी सीरियल अनुपमा’ की मशूहर अभिनेत्री रुपाली गांगुली BJP में शामिल ।
PM मोदी के बताए रास्ते पर चलकर देश की सेवा करूंगी