Hindi News Portal
राजनीति

प्रधानमंत्री जी ने मन की बात के माध्यम से ऐसे लोगों को पहचान दिया जो पर्दे के पीछे रहकर देश के लिए काम कर रहे : शर्मा

उज्जैन, ३० अप्रैल : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम के 100 वें एपिसोड में भारत और दुनिया के इतिहास में आज एक विश्व कीर्तिमान बना है। प्रधानमंत्री जी ने आज मन की बात कार्यक्रम में ऐसे लोगों का उल्लेख किया जो पर्दे के पीछे रहकर समाज में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। ऐसे लोगों को प्रधानमंत्री जी के मन की बात के कारण पहचान मिली। समाज में अलग स्थान मिला, साथ ही उनके द्वारा किए गए कार्यों को देश और दुनिया में पहचाना जाने लगा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात को लेकर आज देश और प्रदेश में उत्सव जैसा वातावरण बना। इस कार्यक्रम में समाज के अंदर एक महत्वपूर्ण स्थान बनाया है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने उज्जैन के भेरूगढ़ स्थित वीर सावरकर सामुदायिक भवन में बूथ कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात के 100 वें एपिसोड सुनने के पश्चात मीडिया से चर्चा में कहीं। कार्यक्रम के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ मोटे अनाज से बने व्यंजन खाएं।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने रविवार को उज्जैन के भेरूगढ स्थित वीर सावरकर सामुदायिक भवन में बूथ क्र. 5, 6, 7, 8 के संयुक्त कार्यक्रम में बूथ कार्यकर्ता, प्रबुद्धजनों और मलखंब खिलाडियों के साथ प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। इस दौरान प्रधानमंत्री जी द्वारा मिलेट्स मील (मोटे अनाज) को बढावा देने के उद्देश्य से उपस्थित कार्यकर्ताओं के साथ मोटे अनाज से बने व्यंजन भी खाए। प्रदेश अध्यक्ष के साथ प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा, विधायक पारस जैन, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी उपस्थित थे।

विष्णुदत्त शर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी के मन की बात के 100 वें एपिसोड को उत्सवी माहौल के साथ देश भर में सुना गया। प्रदेश में भी 64100 बूथ सहित 25000 से अधिक स्थानों पर पार्टी कार्यकर्ताओं, समाज के अलग अलग क्षेत्रों में विशेष योगदान देने वाले खिलाडी, डॉक्टर, कलाकार, प्रबुद्धजन और हितग्राहियों ने कार्यक्रम में भागीदारी की। उन्होंने कहा कि हम सब का सौभाग्य है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात का 100 वां संस्करण सुना। दुनिया के इतिहास में यह पहला अवसर होगा कि किसी राजनेता के प्रति जनता का अथाह विश्वास देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अपने मन की बात कार्यक्रम में किसी दल की बात नहीं की। राजनीति से उपर उठकर सामाजिक विषयों पर चर्चा की, जिससे समाज का नेतृत्व के प्रति विश्वास जागृत हुआ है।

मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जी के उदबोधन के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सुभाष शर्मा, मलखंब में अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड एवं विक्रम अवार्ड प्राप्त डॉ. आशीष मेहता, नृत्य प्रशिक्षक प्रतिभा रघुवंशी, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एचपी सोनकिया, नाट्य निर्देशक डॉ. रूप सिंह चौहान, रमेशचन्द्र बाथलिया, आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले उज्जैन नगर के प्रबुद्धजनों, खिलाड़ियों, स्वच्छता कर्मियों, कलाकारों, रचनात्मक काम करने वालों का शाल श्रीफल से स्वागत सम्मान किया।

30 April, 2023

जदयू प्रवक्ता ने तेजस्वी ‘ट्विटर बबुआ’ को बताया, उन्होंने कहा- उनसे केवल नकारात्मक सोच की अपेक्षा
प्रदेश में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं, लेकिन तेजस्वी यादव को कोई जानकारी ही नहीं है।
झूठ की दुकान है कांग्रेस और उनके नेता राहुल गांधी 70 सालों तक अड़ंगे लगाए, गरीबी दूर नहीं कर पाए, अब जनता से झूठ बोल रहे हैं; डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री ने पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया
शिवराज सिंह चौहान ने आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ से पहले चिंतामन गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना कर खुशहाली की कामना की।
मैं सौभाग्यशाली भाई हूं बहनें पसीने की कमाई मुझे चुनाव लड़ने दे रही हैं अंतिम सांस तक जनता की सेवा करूंगा ; शिवराज
भोपाल में 8 वर्षीय बच्ची के साथ हुआ अमानवीय कृत्य मप्र को शर्मसार करने वाली घटना-मुकेश नायक
दोषी को कठोर दंड दिया जाए, और किसी निर्दोष व्यक्ति को परेशान ना किया जाए।
टीवी सीरियल अनुपमा’ की मशूहर अभिनेत्री रुपाली गांगुली BJP में शामिल ।
PM मोदी के बताए रास्ते पर चलकर देश की सेवा करूंगी