Hindi News Portal
राजनीति

पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद उमाभारती ने रेल मंत्री से सफर के दौरान शताब्दी में टीटीई के व्दारा किये व्यवाहार की शिकायत की ।

भोपाल,05 मई : ट्रेनों में चेकिंग के लिए चलने वाले टीटीई (ट्रेन टिकट इंस्पेक्टर) के कारण यात्रियों के साथ विवाद सामने आते रहते हैं। इसी तरह का मामला पूर्व सीएम उमा भारती के साथ सामने आया है। उमा शताब्दी एक्सप्रेस के टीटीइ के बर्ताव से नाराज हो गई। उन्होंने ट्वीट कर इसकी शिकायत रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से की है। उमा की शिकायत के बाद सभी टीटीई को निलंबित कर दिया गया है। उमा ने ट्वीट कर लिखा, जब से नई दिल्ली-भोपाल शताब्दी ट्रेन शुरु हुई है, तब से मैं इस ट्रेन में यात्रा करती आ रही हूँ। मैं पहले खजुराहो से सांसद थी, तब झांसी से बैठती थी, फिर भोपाल से सांसद हो गई। शताब्दी में खूब बैठी। ऐसा पली बार हुआ कि मुझे आज शताब्दी ट्रेन में झांसी से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की यात्रा के दौरान शिकायत करनी पड़ रही है। मैं आज झांसी से बैठी, तो मेरा डिब्बा पूरा खाली था। मैं थी और मेरे सुरक्षाकर्मी मेरी देखरेख के लिए आना-जाना कर रहे थे। अचानक बीना स्टेशन के बाद चार-पांच टीटीई लोगों का झुंड बैठा। उनका बर्ताव, यूनिफॉर्म, कार्य स्थली और जिम्मेवारी के अनुरूप नहीं था। मेरी सिक्योरिटी वालों की शिकायत पर ट्रेन सुपरिटेंडेंट ने स्थितियों को नियंत्रित किया। मेरे सुरक्षाकर्मियों ने इस संबंध में रेलवे से शिकायत की है। हमारी भोपाल-झांसी-नई दिल्ली की शताब्दी ट्रेन की छवि बहुत अच्छी है, आज का कृत्य देखकर, मुझे उस छवि की चिंता है। उमा ने रेल मंत्री के साथ रेल मंत्रालय, पश्चिम मध्य रेलवे के जीएम को ट्वीट कर शिकायत की है।

05 May, 2023

जदयू प्रवक्ता ने तेजस्वी ‘ट्विटर बबुआ’ को बताया, उन्होंने कहा- उनसे केवल नकारात्मक सोच की अपेक्षा
प्रदेश में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं, लेकिन तेजस्वी यादव को कोई जानकारी ही नहीं है।
झूठ की दुकान है कांग्रेस और उनके नेता राहुल गांधी 70 सालों तक अड़ंगे लगाए, गरीबी दूर नहीं कर पाए, अब जनता से झूठ बोल रहे हैं; डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री ने पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया
शिवराज सिंह चौहान ने आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ से पहले चिंतामन गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना कर खुशहाली की कामना की।
मैं सौभाग्यशाली भाई हूं बहनें पसीने की कमाई मुझे चुनाव लड़ने दे रही हैं अंतिम सांस तक जनता की सेवा करूंगा ; शिवराज
भोपाल में 8 वर्षीय बच्ची के साथ हुआ अमानवीय कृत्य मप्र को शर्मसार करने वाली घटना-मुकेश नायक
दोषी को कठोर दंड दिया जाए, और किसी निर्दोष व्यक्ति को परेशान ना किया जाए।
टीवी सीरियल अनुपमा’ की मशूहर अभिनेत्री रुपाली गांगुली BJP में शामिल ।
PM मोदी के बताए रास्ते पर चलकर देश की सेवा करूंगी