Hindi News Portal
राजनीति

सरकार की नाकामी और वादाखिलाफी के कारण मध्य प्रदेश बन गया है हड़तालों और प्रदर्शन का प्रदेश: प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल

भोपाल, 8 मई ; मध्य प्रदेश में संविदा कर्मियों और अलग अलग संगठन के कर्मचारियों की अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन और हड़ताल पर आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार कर्मचारी विरोधी है। संविदा नीति के कारण कर्मचारियों की हालत प्रदेश में दयनीय हो गई है। इतनी महंगाई के दौर में ये लोग कैसे अपना घर और पेट पाल रहे हैं ये सरकार को समझ नहीं आ रहा है। मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार बेहद तानाशाह और निर्दयी हो गई है। सरकार को 20 दिन से अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे कर्मचारियों का कष्ट नजर नहीं आता। 20 दिन में सरकार और भाजपा से जुड़े किसी भी शख्स ने उनसे मुलाकात नहीं की, न ही उन्हें उनकी मांगों को लेकर कोई भरोसा दिलाया।
आप की प्रदेश अध्यक्ष और सिंगरौली महापौर रानी अग्रवाल ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों और तानाशाही के कारण प्रदेश में हर वर्ग,तबका नाराज है और सड़कों पर उतर रहा है।
रानी अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में किसान, व्यापारी और कर्मचारी सब परेशान हैं। भाजपा सरकार ने हर वर्ग के साथ छलावा किया है। उन्होंने कहा कि लंबे वक्त से सरकार कर्मचारियों को केवल कोरे आश्वासन दे रही है लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया जाता और अब मजबूरी में ये कर्मचारी सड़कों पर हैं। लगातार हो रही हड़तालों और प्रदर्शन के बाद भी सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है। सरकार अपना अड़ियल रवैया अपनाए है।
रानी अग्रवाल ने कहा कि सरकार की करनी और कथनी में अंतर है और जनता सब समझ चुकी है। आने वाले विधानसभा चुनाव में कर्मचारी वर्ग सरकार की तानाशाही का जवाब भाजपा को हराकर देगा।उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी कर्मचारियों के साथ खड़ी है। मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी सरकार बनी तो कर्मचारियों के हितो का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

08 May, 2023

जदयू प्रवक्ता ने तेजस्वी ‘ट्विटर बबुआ’ को बताया, उन्होंने कहा- उनसे केवल नकारात्मक सोच की अपेक्षा
प्रदेश में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं, लेकिन तेजस्वी यादव को कोई जानकारी ही नहीं है।
झूठ की दुकान है कांग्रेस और उनके नेता राहुल गांधी 70 सालों तक अड़ंगे लगाए, गरीबी दूर नहीं कर पाए, अब जनता से झूठ बोल रहे हैं; डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री ने पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया
शिवराज सिंह चौहान ने आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ से पहले चिंतामन गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना कर खुशहाली की कामना की।
मैं सौभाग्यशाली भाई हूं बहनें पसीने की कमाई मुझे चुनाव लड़ने दे रही हैं अंतिम सांस तक जनता की सेवा करूंगा ; शिवराज
भोपाल में 8 वर्षीय बच्ची के साथ हुआ अमानवीय कृत्य मप्र को शर्मसार करने वाली घटना-मुकेश नायक
दोषी को कठोर दंड दिया जाए, और किसी निर्दोष व्यक्ति को परेशान ना किया जाए।
टीवी सीरियल अनुपमा’ की मशूहर अभिनेत्री रुपाली गांगुली BJP में शामिल ।
PM मोदी के बताए रास्ते पर चलकर देश की सेवा करूंगी