Hindi News Portal
देश

नीति आयोग की बैठक में पीएम मोदी का मुख्यमंत्रियों को संदेश, हमारे यहां स्टार्टअप की बड़ी संख्या- मौके का फायदा उठाएं

नई दिल्ली 27 मई ; राजधानी दिल्ली में आज नीति आयोग की संचालन परिषद की 8वीं बैठक हुई। इस बैठक की थीम 'विकसित भारत’ थी। बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब अर्थव्यस्था के टेक ऑफ की स्थिति है। जल्द ही भारत तीसरी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों को संदेश दिया कि इस समय पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है। डिजिटल क्षेत्र में काफी काम हो रहा है और हमारे यहां स्टार्टअप की बड़ी संख्या है। पीएम ने मुख्यमंत्रियों को कहा कि वह इस मौके का फायदा उठाएं। पीएम ने जोर दिया की मौके को ग्रैब करना है। पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों को कहा कि दुनिया का फोकस भारत पर है।
पीएम मोदी ने कहा कि 140 करोड़ भारतीयों के लिए साझा विजन और साझा रणनीति होनी चाहिए। पीएम ने जल संरक्षण के लिए अमृत सरोवर पर भी जोर दिया। इस दौरान पीएम ने 50 हज़ार अमृत सरोवर की बात कही। उन्होंने फिसिकल डिजिप्लिन की बात कही और कहा कि हमें भविष्य की पीढ़ी पर बोझ नहीं डालना चाहिए।
बैठक में पीएम मोदी ने स्वच्छता पर भी चर्चा की। इस दौरान पीएम मोदी ने राज्यों के प्रयासों की भी सराहना की। पीएम मोदी ने कहा कि सिर्फ राष्ट्रीय विजन नहीं होना चाहिए, राज्यों और जिले के स्तर पर भी विजन होना चाहिए। राज्यों के स्तर पर टीम का गठन होना चाहिए।
00

27 May, 2023

चुनाव की बीच अमित शाह का बड़ा ऐलान अंतिम चरण से पहले CAA के तहत जारी होगी पहली नागरिकता
शरणार्थियों को भारत की नागरिकता पाने के लिए आवेदन करना होगा
झारखंड को भ्रष्टाचार और जंगल राज की आग में झोंकने वालों को सजा देने के लिए जनता हमें आशीर्वाद दे - पीएम मोदी
भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा और अर्जुन मुंडा की जीत के लिए वोट मांगे।
रायबरेली मै राहुल गांधी ने सोनिया और प्रियंका गांधी के साथ अपना नामांकन दाखिल किया
राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे रॉबर्ट वाड्रा और बडी संख्या मै समर्थक भी मौजूद रहे
आम तौर पर गैर-जमानती वारंट जारी नहीं किये जा सकते : सुप्रीम कोर्ट
किसी व्यक्ति की स्वतंत्रता को तब तक प्रतिबंधित नहीं किया जाना चाहिए
चुनाव ड्यूटी से गैरहाजिर रहने वाले चुनाव स्टाफ पर एफआईआर दर्ज होगी - जिला चुनाव अधिकारी
धारा 134 अधीन एफआईआर और विभागीय कार्रवाई को लेकर फटकार लगाई